गुरुग्राम में कमर्शियल सिलेंडरों की बड़ी खेप, देखें कहां होती थी सप्लाई
- By Krishna --
- Monday, 04 Apr, 2022
Large consignment of commercial cylinders in Gurugram
गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले में एक घर से कमर्शियल सिलेंडर की बड़ी खेप पकड़ में आई है। घर का मालिक मानेसर आईएमटी के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने होटलों और मैरिज पैलेस में कालाबाजारी करके सिलेंडर की सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फाजिलवास में राकेश नाम का एक शख्स सिलेंडर की कालाबाजारी का काम करता है। उसके घर में बड़ी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए हैं। सूचना के बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने गुरुग्राम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गजेन्द्र सिंह को सूचना दी।
पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव फाजिलवास में राकेश के घर पर रेड की। उस वक्त एक गाड़ी में 141 कमर्शियल सिलेंडर खाली रखे हुए थे, जबकि अंदर जाकर देखा तो वहां 108 सिलेंडर भरे हुए रखे मिले। यह सभी सिलेंडर एचपी, भारत और इंडेन कंपनी के हैं। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार करने के साथ ही सिलेंडर भी अपने कब्जे में लिए।
पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह सिलेंडर रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल से लेकर आता था और मानेसर आईएमटी के अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे के बड़े होटलों व मैरिज पैलेस में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, राकेश काफी समय से सिलेंडर की कालाबाजारी के धंधे में जुटा था। राकेश के खिलाफ ईसी एक्ट की धारा 7-10-55 के तहत केस दर्ज किया गया है।