कुल्लू में पकड़ी चरस की बड़ी खेप, नारकोटिक्स टीम ने सिऊरी पुल के पास गिरफ्तार किए दो लोग
- By Arun --
- Thursday, 25 May, 2023
शिमला:एएनटीएफ (नारकोटिक्स) कुल्लू टीम ने चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी रखी है। एएनटीएफ के डीएसपी कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि बुधवार रात जोगिंद्रनगर में सिऊरी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से 1 किलो 188 ग्राम चरस बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान काहन सिंह निवासी गुम्मा तहसील जोगिंद्रनगर और नागेंद्र कुमार निवासी गांव छपरोट तहसील व जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ खिलाफ पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच चल रही है।