Language and Culture Department honored the painters
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

भाषा एवं संस्कृति विभाग ने रंगकर्मियों को किया सम्मानित

Language and Culture Department honored the painters

Language and Culture Department honored the painters

शिमला: गेयटी ड्रामैटिक सोसाइटी शिमला एवं भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शिमला में आयोजित 12 दिवसीय नाट्य उत्सव के अंतर्गत शिमला नगर एवं प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मीयों को सम्मानित किया जा रहा है । नाट्यानुकृति संस्था शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने प्रदेश सरकार, भाषा संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर निदेशक डॉ पंकज ललित का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सम्मान प्रदान कर समस्त वरिष्ठ रंगकर्मीयों को जो आदर प्रदान किया है उसके लिए सभी रंगकर्मी आभारी हैं। 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से जहां वरिष्ठ रंगकर्मी में नई उर्जा प्रस्फुटित हुई वही जिम्मेदारी का भाव भी उभरा है। आने वाले समय मेंन केवल शिमला अपितु प्रदेश में रंगकर्म और अधिक गति प्रदान करेगा और विभागीय सहयोग यथावत प्राप्त होता रहेगा। 12 दिवसीय समारोह में प्रवीण चांदला, भूपेंद्र शर्मा एवं उनकी सहधर्मिणी, देवेंद्र शर्मा, प्रो  कमल मनोहर शर्मा, जवाहर कौल एंव धर्मपत्नी भारती कुठियाला, परमेश शर्मा, सुरेंद्र गिल, प्रो कैलाश आहलूवालिया, सीमा शर्मा, दयाल प्रसाद, श्रीनिवास जोशी, नरेंद्र चौहान, अमला राय, आरती सूद गुप्ता ,देवेश शर्मा, संजय सूद, देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं प्रवेश जस्सल। को सम्मान प्रदान किया गया।