सेटको लाइफ साइंसेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती सतिंदर कौर के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन हुआ
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

सेटको लाइफ साइंसेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती सतिंदर कौर के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन हुआ

सेटको लाइफ साइंसेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती सतिंदर कौर  के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन हुआ

सेटको लाइफ साइंसेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती सतिंदर कौर के सहयोग से लंगर सेवा का आयोजन हुआ

मोहाली। इंडस्ट्रियल बिजनेस ऑनर्स एसोसिएशन, एवं "सेटको लाइफ साइंसेज" की प्रबंध निदेशक श्रीमती सतिंदर कौर  के सहयोग कोविद गाइड लाइन का पालन करते हुये चाय और ब्रेड पकौड़े की लंगर सेवा  जे. एल. पी. एल. इंडस्ट्रियल पार्क, सेक्टर 82, मोहाली में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि जी द्वारा पाठ अरदास कर  जिसमें वाहेगुरु जी से सरबत्त के भले, सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर प्रसाद बाट कर सुबह 12 बजे से 4 बजे तक लंगर वितरित किया इस अवसर पर एसोसिएशन कार्यकारिणी के  प्रधान रविजीत सिंह, सेक्टरी हरविंदर जीत सिंह तथा खजांची पंकज सिंगला  सदस्य एस के राणा, के एम दुबे, दीपक विज, दीपक शर्मा, राहुल सहगल, जय भगवान कौशिक, श्रीमती प्रगति गुप्ता, जगदीश धीमान, एस. जी. ट्रेडर्स के गुरमुख सिंह गिरन अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित हो कर श्रीमती सतिंदर कौर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रधान  ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम ओर भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे