Landslide near Banala on Chandigarh-Manali NH due to cloudburst in Dharampur

धर्मपुर में बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बनाला के पास हुआ लैंडस्लाइड

Landslide near Banala on Chandigarh-Manali NH due to cloudburst in Dharampur

Landslide near Banala on Chandigarh-Manali NH due to cloudburst in Dharampur

मंडी:लगातार 3 दिन की तेज धूप के बाद शनिवार शाम से जारी बारिश ने मंडी जिले के धर्मपुर में कहर ढाया है। जिले के धर्मपुर में रविवार को अचानक बादल फटने से एक जेसीबी मशीन खड्ड में दब गई। इस मशीन से गयूण-द्रमण सड़क पर पुल का काम चल रहा था। उधर, बनाला के पास हुए भूस्खलन में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मलबा आ गिरा। इससे सड़क बंद हो गई है।

मंडी जिले में धर्मपुर के मंडप में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। केवल जेसीबी मशीन ही नहीं, बल्कि गयूण-द्रमण सड़क पर बन रहे पुल के पिलर में लगी करीब 200 लोहे की प्लेटें भी मलबे में दब गईं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बनाला के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है। इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिन बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार शाम से हो रही बारिश से हिमाचल के सभी जिलों में पार में गिरावट आई है।