Landlord Upset: बिल्डर-किसानों के झगड़े में मकान मालिक परेशान

Landlord Upset: बिल्डर-किसानों के झगड़े में मकान मालिक परेशान

Landlord Upset

Landlord Upset

किसानों ने उखाड़ी सड़क, इलाके के लोग हो रहे हैं परेशान

मोहाली। Landlord Upset: खरड़ के सैक्टर १२३ के जे ब्लाक के मकान मालिकों अंकुश लूथरा,सुमित सूद, पंकज सूद तथा गंभीर और एडमिन मसीह आदि ने जिला पुलिस प्रमुख(district police chief) को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके मकानों को जाने वाली सड़क को अपने आप को इस जमीन का मालिक(owner of the land) बताने वाले लोगों ने उखाड़ दिया है जिस कारण उनके घरों के लिये कोई रास्ता नही रह गया है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि उन्होनें यहां प्लाट खरीद किये थे और बैंको से कर्ज लेकर मकान बनाये हैं। अब कुछ व्यक्ति जो अपने आप को इस जमीन का मालिक बता रहे हैं, द्वारा यह कह कर उनके मकानों को जाने वाली सड़क को उखाड़ दिया है कि बिल्डर द्वारा अभी तक उन्हें पूरी रकम की अदायगी नही की गई है। पीडि़त लोगों ने जिला पुलिस प्रमुख से इस सबंधी उचित कार्रवाही करने की मांग की है। सबंधित लोगों द्वारा खरड़ सदर पुलिस को शिकायत देने पर एएसआई राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जमीन का मालिक बताने वाले लोगों को ऐसा करने से रोका और कहा कि यदि उनके पास कोई अदालत के आदेश हैं, तो वह उन्हें दिखायें। अपने आप को इस जमीन का मालिक बताने वाले जोनी नामक किसान ने कहा कि उन्हें मजबूर होकर ऐसा करना पड़ रहा है। उनकी कुल जमीन  २१ कनाल ३ मरले थी जिसमें से १३ कनाल जमीन का तबादला बिल्डर के नाम कर दिया था। ८ कनाल जमीन अभी भी उनके नाम है। उन्होने कहा कि किसी भी सरकारी या प्राईवेट रास्ते को नही उखाड़ा गया है बल्कि उन्होनें अपनी जमीन को ही उखाड़ा है। उन्होने सरकार से मांग की कि सबंधित बिल्डर को उनकी बकाया रकम का भुगतान करने के आदेश दिये जायें।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: