लैंड जिहाद बर्दाश्त नहीं, अतिक्रमण के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी का बना धासूं प्लान
Cm Pushkar Singh Dhami
Cm Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद बढ़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश में जनसंख्या अनियंत्रण की स्थिति देखने को मिल रही है। राज्य में संदिग्ध लोग हैं जो यहां की शांति को भंग कर रहे हैं। उनके क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी नहीं है, इसलिए पुलिस को चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के मैदान में सरकारी स्टॉल का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने उत्तरकाशी को विभिन्न योजनाओं की सौगात दी।
तीन विधायकों ने अपना मांगपत्र मुख्यमंत्री के सामने रखा (Three MLAs put their demand letter in front of the Chief Minister)
136.99 करोड़ की लागत की सड़क, शिक्षा, पेयजल आदि की 54 योजनाओं का लोकार्पण और 210.11 करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें कंसेण गांव में हेलीपैड निर्माण का शिलान्यास महत्वपूर्ण है। इससे जनपद को पर्यटन सहित आपातकालीन स्थिति में मदद मिलेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज अग्रणी प्रदेशों की पंक्ति में खड़ा होने जा रहा है। हमने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को मिटाने के लिए सभी कार्यालयों में 1064 नंबर का बोर्ड लगाने के आदेश दे दिए हैं।
इससे कोई भी शिकायत करेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कहा प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही टिहरी लेक डेवलपमेंट योजना धरातल पर उतरेगी। सीएम ने मिलेट योजना का भी शुभारंभ किया। कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ाने के लिए वह एप्पल व किवी मिशन चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले की तीन विधानसभाओं के विधायकों ने अपना मांगपत्र मुख्यमंत्री के सामने रखा।
जनपद के लिए घोषणाएं (Announcements for the district)
1. एवरेस्ट विजेता शहीद सविता कंसवाल के नाम रखा जाएगा राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी का नाम।
2. उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में तांबाखानी से तिलोथ से लक्षेश्वर तक आस्था पथ का निर्माण।
3. धनारी पटूड़ी मोटर मार्ग को सेम मुखेम से जोड़ा जाएगा।
4. मुख्य बाजार सहित लिसा डिपो में पार्किंग का निर्माण।
5. ज्ञानसू-साल्ड उपरिकोट मोटर मार्ग को यमुनोत्री धाम से जोड़ने के लिए स्यानाचट्टी तक जोड़ा जाएगा।
6. मोरी-आराकोट मोटर मार्ग को जिला मार्ग घोषित किया जाएगा।
7. जखोल-धारा मोटर मार्ग का नवनिर्माण।
8. नौगांव-गड़-अंबेडकर मोटर मार्ग का नवनिर्माण।
9. खरसाली-मालाथाच सहित हनुमाचट्टी गुलाबीकांठा ट्रैक का विकास।
10. राजकीय नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ के भवन की स्वीकृति।
11. सरनौल-सरूताल पर्यटन सर्किट का विकास।
12. बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में ईको पार्क का निर्माण।
यह पढ़ें:
यूकेपीएससी अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
उत्तराखंड में यहां बसने जा रहे हैं दो नए शहर, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
लव जिहादी 15 जून से पहले दुकानें खाली कर दें वरना....तनाव के बीच उत्तरकाशी में लगे पोस्टर