लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने ख़र्चे पर बाढ़ पीडित परिवारों के पशुओं के लिए 3000 बोरियाँ फीड, 2000 बोरियाँ चोकर और 14 ट्रालियाँ चारें की बाँटी
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

लालजीत सिंह भुल्लर ने अपने ख़र्चे पर बाढ़ पीडित परिवारों के पशुओं के लिए 3000 बोरियाँ फीड, 2000 बोरियाँ चोकर और 14 ट्रालियाँ चारें की बाँटी

Flood Affected Families

Flood Affected Families

चंडीगढ़, 16 जुलाई: Flood Affected Families: पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत और ट्रांसपोर्ट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने सतलुज दरिया में आई बाढ कारण हलका पट्टी के प्रभावित हुए परिवारों के पशुओं के लिए अपने ख़र्चे पर अब तक करीब 3000 बोरियाँ फीड्, 2000 बोरियाँ चोकर और 14 ट्रालियाँ हरे चारे की बाँटी है।

कैबिनेट मंत्री पिछले कई दिनों से हलके में डटे हुए हैं और पीडित परिवारों की मदद के लिए निरंतर यत्नशील हैं।

उन्होंने बताया कि दरिया के बाँध नजदीक करीब 31 गाँवों को बाढ़ के पानी ने प्रभावित किया है। स. भुल्लर ने बताया कि बाढ़ कारण प्रभावित गाँवो और डेरों में रहते परिवारों और पशुओं को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ वाले क्षेत्र में 7 स्कूलों में पीडित परिवारों के लिए खाने-पीने और डाक्टरी सुविधाओं के पुख़्ता प्रबंध किए है।

Flood Affected Families

उन्होंने बताया कि इसके इलावा वह अपने निजी ख़र्चे पर इन गाँवों के पशुओं के लिए निरंतर फीड्, चोकर और चारें की स्पलाई यकीनी बना रहे हैं ताकि बाढ़ में परिवारों के दुधारू पशुओं की जान बचाई जा सके।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज गाँव कोट बुढ्ढा, मुठियांवाला, सीतो मह झुग्गियाँ, राधलके, भंगाला, तूत, झुग्गियाँ पीर बख़्श, राम सिंह वाला, झुग्गियाँ नत्था सिंह और झुग्गियाँ नूर मुहम्मद, डुमनी वाला, जलोके, भाओवाल, भोजोके, बल्लड़ के, रसूलपुर, तलवंडी मोहर सिंह, किला पति, बंगला राय आदि गांव के बाढ़ प्रभावित परिवार को पशुओं के लिए हरा चारा साईलेज, फीड्, चोकर, तूडी और अन्य घरेलू ज़रूरी सामान और दवाएँ दीं।

उन्होंने बताया कि दरिया में पानी का स्तर घटना शुरू हो गया है जिसके बाद अब उन्होंने ज़िला प्रशासन को जनतक सेवाएं जैसे बिजली, पीने योग्य पानी, सड़कों सहित अन्य बुनियादी ढांचो की तुरंत मुरम्मत के लिए कहा है।

यह पढ़ें:

पंजाब के इन जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश का जारी किया गया अलर्ट

बैंक क्लर्क की एक करोड़ की लगी लॉटरी, एक घंटे पहले ही खरीदी थी टिकट

ड्राई फ्रूट्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से गिरा, ड्राइवर की हुई मौत