Lakhs Fined for Breaking Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ट्रासंपोर्ट विभाग सख्त, लाखों का जुुर्माना वसूला
Lakhs Fined for Breaking Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ट्रासंपोर्ट विभाग सख्त, लाखो
ट्रैफिक नियम तोड़ने में दो पहिया वाहन चालक सबसे आगे
मोहाली। Lakhs Fined for Breaking Traffic Rules: जिला ट्रांसपोर्ट विभाग ने सड़क नियमों तोड़ने वालों(road rule breakers) को लेकर संख्त हो गया है। इस महीने अब 34 लाख रुपये वाहन चालकों(drivers) से जुर्माने के रूप में वसूले हैं। रीजनल ट्रांसपोर्ट सचिव(Regional Transport Secretary) प्रदीप ढिल्लों ने यह बात बताई। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ लोगों वाहन चालकों के मोटे चालान करना ही नहीं है, बल्कि लोगों को सड़क नियमों के बारे में जागरूक करना भी है। जिला ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक अब मोहाली शहर में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर कैमरे व अन्य चीजें पुलिस की तरफ से स्थापित की जा रही है। इसके साथ ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से स्पेशल ड्राइव चलाई जाती है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इलाके में सबसे ज्यादा कार्रवाई दो पहिया वाहन चालकों पर रेड लाइट जंप करने वाले लोगों पर होती है। दो पहिया वाहन चालक नियमों की कभी भी पालना नहीं करते हैं। इससे जहां वह खुद भी अपने जीवन को खतरे में डाल देते हैं। साथ ही अन्य लोगों के लिए मुसीबत बनते हैं। विभाग द्वारा प्रयास किया जाता है कि ऐसे लोगों को सुधारा जाए। इसके अलावा लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए विभाग की तरफ से दो स्पेशल टीमें गठित की गई। जो विभिन्न एरिया में जैसे ट्रक यूनियन, आटो यूनियन, स्कूल व अन्य एरिया में जाकर लोगों को जागरूक करती है। इतना ही नहीं उन्हें यहां तक समझाया जाता है कि वाहनों पर वजन भरने और उतारने के क्या नियम है। अगर किसी बाहरी राज्य में वाहन लेकर जाते है तो किसी तरह की कार्रवाई करनी है। ट्रैफिक नियम तोड़ने में दो पहिया वाहन चालक सबसे आगे