मलेरकोटला के सौन्द्रर्यीकरण और विकास के लिए 734.98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

मलेरकोटला के सौन्द्रर्यीकरण और विकास के लिए 734.98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

मलेरकोटला के सौन्द्रर्यीकरण और विकास के लिए 734.98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

मलेरकोटला के सौन्द्रर्यीकरण और विकास के लिए 734.98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्ज

चंडीगढ़, 10 सितम्बर: भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए बुनियादी सुविधाएं और साफ़-सुथरा पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कदम उठाते हुए स्थानीय सरकार संबंधी मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि मलेरकोटला के सौन्द्रर्यीकरण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 734.98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग ने इन कार्यों के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।  
अधिक जानकारी देते हुए डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए सेवाएं ली जाएंगी, जिससे मलेरकोटला के विकास, सफ़ाई और रख-रखाव के काम को और अधिक सुचारू ढंग से पूरा किया जा सके। सामान्य मरम्मत के अलावा शहर की अलग-अलग सडक़ों और गलियों में टाईलें लगाने, इंटरलॉकिंग और मिट्टी भरने का काम किया जाएगा।  
इसी तरह सत्ता चौक से केलों गेट मलेरकोटला तक का सौन्द्रर्यीकरण, सीसी फ्लोरिंग, शहर में वॉटर सप्लाई लाईन की मरम्मत और रख-रखाव, ट्री-गार्ड लगाने का काम भी पूरा किया जाएगा।  
डॉ. निज्जर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाएं और नियमों का सुचारू ढंग से पालन करें।