Lahaul-Spiti got four rescue vehicles
BREAKING

Himachal : लाहौल-स्पिति को मिले चार बचाव वाहन, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

CM-Himachal-Shimla

Lahaul-Spiti got four rescue vehicles

Lahaul-Spiti got four rescue vehicles : शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां से जि़ला लाहौल-स्पिति के लिए बचाव कार्यों, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शरद ऋतु में बर्फबारी तथा अन्य आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया के लिए चार फोर्स गुरखा वाहनों को हरी झंडी दिखाई। आई.सी.आई.सी.आई. फाऊंडेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह वाहन प्रदान किए गए हैं।

वाहनों की इंजन क्षमता व ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वाहन शून्य से लेकर माइनस 30 डिग्री तापमान वाले क्षेत्रों में प्रभावी सिद्ध होंगे। इन वाहनों की इंजन क्षमता तथा ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतर है, जो लाहौल-स्पिति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि जिला में बादल फटने तथा हिमस्खलन जैसी घटनाएं आम हैं। ऐसे में आम जनता कीे कठिनाईयों को कम करने एवं राहत व बचाव कार्यो में इन वाहनों से मदद मिलेगी। यह वाहन बचाव दल तथा अन्य उपकरणों के तीव्र आवागमन  में सहायक सिद्ध होंगे, जिससे बहुमूल्य जानें बचाई जा सकेंगी।

विधायक ने आभार व्यक्त किया

लाहौल-स्पिति जि़ला के लिए यह वाहन प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि यह कदम प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाल ही में स्पिति घाटी के प्रवास के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था और सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर लोगों की इस मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि स्पीति घाटी की जनता मुख्यमंत्री की इस उदारता के लिए आभारी है।

 

ये भी पढ़ें....

कांग्रेस मार रही है बाज़ी,15 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, मतगणना जारी

 

 

 

ये भी पढ़ें....

मनाली घूमने निकले दिल्ली से आए तीन युवक हुए हादसे का शिकार, स्वारघाट के पास खाई में लुढक़ी कार