दिल्ली की महिला ASI ने राजस्थान से ठग को पकड़ने के लिए बनाई दुल्हन की फर्जी ID और फिर...
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

दिल्ली की महिला ASI ने राजस्थान से ठग को पकड़ने के लिए बनाई दुल्हन की फर्जी ID और फिर...

Fake ID of Bride to catch Thugs

Fake ID of Bride to catch Thugs

Fake ID of Bride to catch Thugs: नॉर्थ ईस्ट जिले के साइबर सेल थाने में तैनात एक महिला एसआई ने दुल्हन की फर्जी आईडी बनाकर राजस्थान से एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिपिन कुमार झा के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं को शादी के जाल में फंसाकर मैट्रीमोनियल साइट के जरिए सेना का जवान बताकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से सेना की वर्दी, एक एटीएम और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि 27 जुलाई को एक युवती ने जिले के साइबर सेल में ठगी की शिकायत दी थी.

यह पढ़ें: हरियाणा: तड़-तड़-तड़... त्योहार पर बदमाशों की गोलियों से कांप उठा करनाल, बीच सड़क गाड़ी को घेरा और झोंकने लगे फायर

पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर है, उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उसी साइट के माध्यम से उनके संपर्क में बिपिन कुमार झा नाम का व्यक्ति आया, बहुत ही कम समय में दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

पिता की बीमारी के बहाने आरोपी ने पीड़िता से दो लाख रुपये ठग लिए। उसके झांसे में आकर पीड़िता ने दो लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे। एसआई अनुपलता व अन्य की टीम बनाई। ठगों को अपने जाल में फंसाने के लिए एसआई ने उसकी फर्जी आईडी बनाई।

यह पढ़ें: Haryana Schools Holidays: हरियाणा सरकार का फैसला, इस दिन राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश

इस दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने जिस खाते में पैसे भेजे हैं वह राजस्थान के फजल खान नाम के शख्स का है. पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया, उसने बताया कि उसने अपना हिसाब बिपिन को किराए पर दिया था।

इसी बीच मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एसआई से संपर्क कर बिपिन ने शादी की इच्छा जाहिर की, एसआई ने आरोपी का मोबाइल लोकेशन पता कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी बिपिन के पिता रुद्रकांत झा आर्मी में थे, अपने आईडी कार्ड और वर्दी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे।