प्रवासी मजदूरों को जानवरों की तरह ट्रक में ठूंसा:प्रशासन का संवेदनही व्यवहार !
- By Arun --
- Thursday, 06 Apr, 2023
150 migrant labour were shifted with the help of only two trucks in kullu
Mandi News:प्रवासी मजदूरों के साथ कुल्लू प्रशासन का अमानवीय व्यवहार। बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मजदूरों को पशुओं की तरह ट्रक में डाला गया। जानकारी के अनुसार दो ट्रकों में 150 पुरुष, महिला और बच्चों को बैठा दिया गया। क्या मजदूर इंसान नही जो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। मंगलवार को यह संवेदनहीनता कुल्लू जिला प्रशासन ने दिखाई। जले पर नमक छिड़का भुंतर ट्रक यूनियन के चालकों ने जिन्हें आदेश तो मजदूरों को हिमाचल की सीमा से बाहर छोड़ने के थे, लेकिन उन्होंने आदेशों को ना मानते हुए, रात को ही सभी मजदूरों को सुंदरनगर में ही उतार दिया। हालांकि ट्रक चालकों का कहना है कि उन्हें सुंदरनगर तक ही इन्हें छोड़ने के लिए कहा था जो झूठ है या सच पता नही पर ऐसा व्यवहार किसी के साथ भी करना सही नहीं है।
कुल्लू जिला प्रशासन ने भुंतर में ब्यास नदी के किनारे अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर रह रहे मजदूरों को मंगलवार को हटाया। उन्हें हिमाचल की सीमा से बाहर छोड़ने के लिए दो ट्रकों की व्यवस्था की गई। ट्रक चालक रात को सुंदरनगर के रोपा में ही मजदूरों को उतार रहे थे ।
एक स्थानीय व्यक्ति प्रेम ने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी को फिर से ट्रकों में बैठाया गया। इसके बाद ट्रक चालक उन्हें बिलासपुर-मंडी जिले की सीमा पर सलापड़ पुल के पार छोड़ आए। साथ ही इसके बारे में बिलासपुर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/bjp-celebrated-44th-foundation-day
https://www.arthparkash.com/hp-high-court-made-important-decision