Laborers, farmers, employees are completely troubled, inflation has broken their back

मजदूर, किसान, कर्मचारी पूरी तरह त्रस्त, महंगाई ने कमर तोड़ दी: केएल ग्रोवर

Laborers, farmers, employees are completely troubled, inflation has broken their back

Laborers, farmers, employees are completely troubled, inflation has broken their back

Laborers, farmers, employees are completely troubled, inflation has broken their back- हांसीI हांसी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतरे केएल ग्रोवर की दलील  है कि व्यापारी और व्यापार सरकार के लिये केवल जेब  भरने का साधन बन गया है। सरकार सेवा भाव की जगह व्यापारी पर पूरी मार मार रही है। मजदूर, किसान, कर्मचारी पूरी तरह त्रस्त  हैं। मनरेगा में महज  374 रुपये  दिहाड़ी मिल रही है। महंगाई पूरे चरम पर है। आम आदमी का जीना पूरी तरह से मुहाल हो चुका है।

प्याज बाजार में 70 रुपये किलो बिक रहे हैं। शिक्षा दो तरह की हो चुकी है। एक अमीरों के लिये तो दूसरी गरीबों के लिये। गरीबों की कोई सुनवाई या कीमत नहीं। बेरोजगारी पूरे चरम पर है। किसी को रोजगार नहीं है। बच्चे पढ़ लिख कर खाली घूम रहे हैं। जिन्हें नौकरी मिल भी रही है वह दोहरे सिस्टम की मार झेल रहे हैं। ठेकेदारी सिस्टम ने पूरी व्यवस्था बर्बाद कर दी  है। ठेकेदारों ने तो महज 7-7 हजार रुपये की नौकरी पर लोग रखे हुए हैं।

दूसरा डीसी रेट पर सरकार की ओर से महज 15 से 17 हजार रुपये मिल रहे हैं। एक तरह के काम के लिये वेतन का अलग अलग पैमाना है। फिर उनकी नौकरी की कोई सिक्योरटी नहीं है। अस्पतालों में डॉक्टर व  अन्य कर्मचारियों की पोस्टें अप्रूव्ड हैं लेकिन उन्हें रखा नहीं जाता। सरकार की व्यवस्था बिलकुल चौपट हो  चुकी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कुछ बदलने की इच्छा लिये चुनावी समर में कूदा हूं।