कुवैत में बहुत बुरी तरह जले भारतीयों के शव; DNA टेस्ट से की जा रही पहचान, PM Modi ने विदेश राज्य मंत्री को रवाना किया
Kuwait Labours Building Fire Total Deaths India Govt Action Update
Kuwait Fire Indians Deaths: दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में बीते बुधवार को जो भीषण अग्निकांड हुआ है। उसमें भारत के लगभग 41-42 लोगों की मौत हो गई है। यह सभी मजदूर थे और श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में रह रहे थे। जब इस इमारत में आग (Kuwait Building Fire) लगी तो इन्हें बाहर निकलने के रास्ता नहीं मिला पाया और इस बीच ये दम घुटने के साथ आग में जिंदा जल गए।
हालांकि, इस बीच कई भारतीय मजदूरों को जिंदा भी बचाया गया। 30 से ज्यादा भारतीय मजदूरों समेत 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस अग्निकांड में मारे गए भारतीय मजदूरों के शव इकट्ठा कर लिए गए हैं। लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
कुवैत में बहुत बुरी तरह जले भारतीयों के शव
दरअसल, इस अग्निकांड में शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनके शरीर का कोई हिस्सा नजर नहीं आ रहा है। पूरा शरीर खाक सा हो गया है। ऐसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया की अपनाई जा रही है। जैस ही डीएनए टेस्ट से पहचान हो जाएगी। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी जाएगी। वहीं डीएनए टेस्ट से पहचान होने के बाद सभी भारतीयों के शव भारतीय वायुसेना के विमान से भारत लाए जाएंगे। भारत सरकार लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है।
पीएम मोदी खुद घटना को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। बीते कल पीएम मोदी ने कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने निर्देश देते हुए भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत के लिए रवाना किया है। वहीं साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आग लगने की घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं साथ ही पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की है।
सुबह जल्दी कुवैत के लिए रवाना हुए विदेश राज्य मंत्री
पीएम मोदी के निर्देश के चलते वीरवार सुबह जल्दी विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से कुवैत के लिए रवाना हो गए। इस बीच मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- "कुवैत की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदना है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री सहित हम सभी बहुत चिंतित हैं। प्रधानमंत्री के साथ अभी हमारी बैठक हुई है। उनके निर्देश से मैं वहीं जा रहा हूं और वहां जाकर स्थिति को देखूंगा। वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी। इससे पहले हमारे दूतावास के लोग पहले से ही वहां मौजूद हैं और घायलों की देखभाल कर रहे हैं। अब मैं वहां जाकर वहां की स्थितियों के बारे में सरकार को सूचित करूंगा।
कुवैत में मारे गए लोगों में केरल के ज्यादा लोग
कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा स्थिति यह है कि इस अग्निकांड में ज्यादातर लोग जल गए हैं और कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पीड़ितों की पहचान के लिए एक डीएनए परीक्षण चल रहा है। जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और शवों को वापस वायुसेना के प्लेन से लाया जाएगा। कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि हमारे पास कल रात के नवीनतम आंकड़े हैं, हताहतों की संख्या लगभग 48-49 है, इनमें से 42 या 43 भारतीय लोग हैं। अधिकतर लोग केरल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से हैं।
कुवैत में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
कुवैत में भारतीय दूतावास की तरफ से एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर: +965-65505246 भी जारी किया गया है। दूतावास अधिकारियों ने कहा कि, भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।