अतीक अहमद के जीजा अखलाक का घर कुर्क, उमेशपाल की हत्या के बाद यहीं पर रुका था गुड्डू मुस्लिम
Atiq Ahmed jija Akhlaq House Attach
प्रयागराज। Atiq Ahmed jija Akhlaq House Attach: अशरफ की बीवी जैनब, शूटर साबिर, बमबाज गुड्डू के बाद धूमनगंज पुलिस ने अब माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी के मकान, गृहस्थी के सामान को कुर्क किया है।
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के चश्मा वाली गली स्थित मकान में रखा फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर को नौचंदी थाने में रखवाया गया है। इसी मकान में पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने हत्याकांड के बाद पनाह ली थी।
आयशा नूरी के घर आया था असद
24 फरवरी को धूमनगंज में उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू और अतीक का बेटा असद मेरठ पहुंचकर आयशा नूरी के घर पर पनाह ली थी।
शुरुआती छानबीन में यह भी पता चला था कि आयशा नूरी और उसका शौहर डा. अखलाक वांछित अभियुक्तों की लगातार मदद कर रहे थे। संसाधन मुहैया कराने के साथ ही आर्थिक रूप से मदद की थी। इसी आधार पर पुलिस ने आयशा व अखलाक को मुकदमे में अभियुक्त बनाया था। एक मुकदमा मेरठ में भी लिखा गया है।
धूमनगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई
हत्याकांड के बाद से आयशा नूरी लगातार वांछित चल रही है। गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट की अनुमति लेकर अब धूमनगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। मुकदमे की विवेचना कर रहे एसीपी वरुण कुमार, दारोगा विनोद दिनकर समेत अन्य के साथ मेरठ पहुंचे। इसके बाद मेरठ पुलिस के सहयोग से घर में रखा पूरा सामान बाहर निकलवाते हुए मकान के गेट पर सरकारी ताला जड़ दिया गया।
हत्याकांड में वांछित चल रही अभियुक्त आयशा नूरी के घर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जल्द ही कुछ आरोपियों के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
-दीपक भूकर, डीसीपी सिटी।
पहले से जेल में है आयशा का शौहर
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस आयशा नूरी के शौहर डा. अखलाक को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। सरकारी डॉक्टर अखलाक पर फरारी के दौरान असद को पैसा भिजवाने और दूसरी मदद करने का आरोप है। उस पर स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करने का भी आरोप है।
यह पढ़ें:
बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार में सवार सभी 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
राम मंदिर कितना बन गया है? अयोध्या से आईं ये ताजी तस्वीरें, जरा देखिए तो
उन्नाव शराब कांड में बड़ा एक्शन, थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत पांच सस्पेंड, ठेका सीज