Kumar Vishwas attacks again on Arvind Kejriwal

'फ्लावर समझा क्या', कुमार विश्वास ने केजरीवाल को फिर लपेटा, बोले- बोल दो इतनी बात वरना मैं...

kumar vishwas attacks again on Arvind kejriwal

Kumar Vishwas attacks again on Arvind Kejriwal

जाने-माने हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार फिर अपने लपेटे में लिया है| कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कहा कि 'फ्लावर समझा क्या'... दरअसल, अब कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कहीं भी बहस और खालिस्तान के खिलाफ बयान देने की खुली चुनौती दी है| कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवल ये बोलकर दिखाएं कि ''मैं खालिस्तान के खिलाफ लडूंगा''| कुमार ने कहा कि केजरीवाल तुम सबको मूर्ख बना चुके| अब यदि तुम सब कुछ बताते हो तो ठीक है वरना मैं सब बता दूंगा|

देखिये कुमार ने क्या-क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कुमार ने कहा,  'देखिए उनकी दो विशेषताएं हैं और दो चीजों में वो बहुत माहिर हैं, पहला तो बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना कोई भी, दूसरा ये कि एक सूरत बनाकर ये सिद्ध करना की पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है। इस प्रक्रिया के जरिए एक समय में उन्होंने पूरे देश का मूर्ख बनाया, फिर हम साथियों का मूर्ख बनाया, फिर एक प्रदेश के लोगों पर डोरा डाला। यहां तक तो बात आती जाती रही। सरकार जीते या हारे लेकिन अगर देश की बात थी और मुझसे किसी इंटरव्यू में एक वाक्य निकला तो उसमें इतनी परेशानी क्यों है? वो आएं ना, मुझसे बात करें.. क्यों नहीं किसी प्लेटफार्म पर आकर बहस करते हैं|

एक मीटिंग का जिक्र .....

केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए विश्वास ने आगे कहा, 'मैं तो ये पूछना चाहता हूं कि आपको तो किसी ने टेररिस्ट नहीं कहा, पर हां मुझे और देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकियों से हमदर्दी रखने वाले लोग बात करने आते थे कि नहीं?  जब मैंने उस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया था या नहीं। और मैंने एक दिन रंगे हाथों पकड़ी थी घर पर मीटिंग, बाहर एक प्रहरी भी खड़ा था कि नहीं-नहीं अंदर नहीं जाना है, मैंने उसे धक्का दिया, हरियाणा का प्रहरी था वो, मैंने कहा साइड हट। अंदर जाकर देखा तो वहीं लोग थे, मैंने कहा किनके साथ मिल रहा है, बोला- नहीं नहीं कुछ नहीं, इसका बड़ा फायदा हो रहा है। तो वो ये बताएं, वो ये बताएंगे नहीं, बांकि सब तरह के आरोप प्रत्यारोप करते रहेंगे।'

राहुल और मोदी पर बात ....

कुमार ने कहा कि मुझे वो कहते हैं कि कवि है, हास्य कवि है। अरे भईया मैं तो पढ़ा लिखा हूं। फर्स्ट क्लास हूं, गोल्ड मेडलिस्ट हूं, कॉलेज में पढ़ाया है 17 साल। तुम तो एक ऐसे हास्य कलाकार को लिए घूम रहे हो जिससे 10वीं, 12वीं भी 3 बार में हुई है। कल को वह कोई गड़बड़ी कर देगा तो तुम तो कह दोगे कि वो तो हास्य व्यंग्य का आदमी है मैं क्या करूं। देश का मुद्दा है। और कहते हैं कि राहुल गांधी और मोदी एक भाषा बोल रहे हैं| राहुल गांधी और मोदी भले ही एक दूसरे पर राजनीतिक प्रहार करते हैं लेकिन कम से कम उन दो लोगों में उन दो पार्टियों में इतनी तो तमीज है कि वो राष्ट्रीय अखंडता के मामले में तो एक हो जाएं| राहुल गांधी अपने पिता और अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके हैं। प्रधानमंत्री कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का संविधान एकसार कर चुके हैं।

केजरीवाल को चुनौती....

वहीं, कुमार ने केजरीवाल को खुली चुनौती दी और कहा कि 'मैं उसे (केजरीवाल) को चुनौती देता हूं, आम आदमी पार्टी का फाउंडर सदस्य कि इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लडूंगा। वो ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो ये कह दे कि मैं खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा और खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली में नहीं पनपने दूंगा किसी और राज्य में भी नहीं पनपने दूंगा... खालिस्तान मेरे खून की एक बूंद के बाद भी साकार नहीं हो पायेगा| ऐसा बोल दे, एक बार बोल दे। क्या चुनाव- चुनाव करता है, इतनी बात कह देने में क्या दिक्कत है कि मैं खालिस्तान के खिलाफ हूं। मेरे खिलाफ तो प्रोपेंगेंडा तो वैश्विक कर दिया... लेकिन अब जब लोगों को पता चला कि तुम्हारा अंदर का इरादा क्या है तो कह रहे हैं सब मेरे पीछे पड़ गए हैं. ये विक्टिम कार्ड बहुत खेल लिया कि मैं तो गरीब आदमी हूं, भला आदमी हूं.. बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।'

वरना मैं सब बता दूंगा ....

वहीं, कुमार विश्वास ने पोलिटिकल एजेंडे की साजिश पर कहा कि मुझे कोई ये बता दे कि मैं किस पार्टी में हूं| मैं तो किसी पार्टी में नहीं हूं| कह रहे हैं कि मैं इसके लिए बोल रहा हूं उसके लिए बोल रहा हूं| कुमार विश्वास ने कहा इधर-उधर की बात मत करो| सिर्फ इतना बताओ कि खालिस्तान के खिलाफ तुम्हारा क्या बयान है| तुम क्या करते थे क्या नहीं करते थे तुम बता दो वर्ना मैं बता दूंगा|

देखें वीडियो -   https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1494650510783102976

केजरीवाल ने बताया खुद को स्वीट आतंकवादी ....

केजरीवाल का कहना कि ये जो कहा जा रहा है कि केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे। क्या इनका कोई तुक है| और ये कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से यह साजिश कर रहा है| केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में तो कांग्रेस की भी सरकार थी और अब बीजेपी की है| केजरीवाल ने कहा कि क्या इनकी सिक्योरिटी एजेंसियां सो रहीं थीं या सो रहीं हैं| गिरफ्तार क्यों नहीं किया मुझे? इनके हिसाब से अगर मैं इतना बड़ा आतंकवादी हूं। केजरीवाल ने कहा कि अगर ये मुझे आतंकवादी कह रहे हैं तो फिर तो मैं सबसे स्वीट आतंकवादी हुआ जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। लोगो की सेवा करता है| ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।

अमित शाह बोले होगी जांच...

बतादें कि, पंजाब के सीएम चन्नी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जांच के लिए पत्र लिखा था| जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने अब गहनता से जांच की बात कह दी है| अमित शाह का कहना है कि मैं खुद अपनी निगरानी में इस मुद्दे की जांच कराऊंगा|