कुलवंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद किया बड़ा एलान, मोहाली में इंडस्ट्री आएगी व रोजगार के अवसर पैदा होंगे
कुलवंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद किया बड़ा एलान, मोहाली में इंडस्ट्री आएगी व रोजगार के अवसर पैदा हो
मोहाली। इलाके में अब नई इंडस्ट्री आएगी, लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, गांवो की शामलात जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जाएगा। जो जमीने गत सरकार ने जरबदस्ती प्रस्ताव डलवाकर गांवों की पंचायतों से से ले ली थी, उन्हें भी गांवों को वापस दिलाने के लिए वह काम करेंगे। यह बात आप के नव निर्वाचित विधायक कुलवंत सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि अब पूरे पंजाब में खुशहाली आएगी।कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली शहर उनके सपनों का शहर है। इस इलाके ने मुझे सबकुछ दिया है। आज मैं या मेरा परिवार जिस भी मुकाम पर पहुंच पाए हैं। वह सब इस इलाके की देन है। उन्होंने कहा कि वह इस इलाके के विकास में कोई कमी छोड़ेंगे। इलाके को विकास के पथ पर सबसे आगे लेकर जाएंगे । उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि लोगों की है। जब उनसे पूछा गया कि लोगों ने इस बार उनको क्यो चुना तो इस पर उनका जवाब था कि लोग रिवायती पार्टियों की राजनीति से काफी दुखी थे। यह पार्टियां लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही थी। ऐसे में लोगों ने रिवायती पार्टियों को आइना दिखाते हुए आम आदमी पार्टी को चुना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की सोच पर मोहर लगाई है। पार्टी ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे लोगों से किए थे, वह हर हाल में पूरे किए जाएंगे।