कुलवीर उर्फ शन्नों हलका खरड़ से होगी सहजधारी सिख पार्टी की उम्मीदवार

कुलवीर उर्फ शन्नों हलका खरड़ से होगी सहजधारी सिख पार्टी की उम्मीदवार

कुलवीर उर्फ शन्नों हलका खरड़ से होगी सहजधारी सिख पार्टी की उम्मीदवार

कुलवीर उर्फ शन्नों हलका खरड़ से होगी सहजधारी सिख पार्टी की उम्मीदवार

मोहाली। विधान सभा चुनावों को लेकर अलग अलग पार्टियों द्वारा अपने उम्मीवारों का एलान किया जा रहा है। सहजधारी सिख पार्टी ने भी अपना राजनीतिक पैंतरा खेलते हुये प्रसिद्व समाज सेविका व टीवी अदाकारा कुलवीर कपूर उर्फ शन्नों को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। कुलवीर कपूर उर्फ शन्नों भाजपा से जुड़ी रही है और भाजपा में कई अहम पदें पर रह चुकी है। सहजधारी सिख पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान डाक्टर परमजीत सिंह राणूं ने कहा कि उनकी पार्टी विधान सभा हल्का खरड़ की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगी और लोगो को रिवायती पार्टियों से निजात दिलाएगी।