Kullu team seized charas from two bike riders, case registered under NDPS Act

कुल्लू टीम ने दो बाइक सवार युवकों से पकड़ी चरस, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

Kullu team seized charas from two bike riders, case registered under NDPS Act

Kullu team seized charas from two bike riders, case registered under NDPS Act

कुल्लू:नारकोटिक (एएनटीएफ) कुल्लू टीम ने दो युवकों से चरस बरामद की है और दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएनटीएफ (नारकोटिक) कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो युवक मोटरसाइकिल में सवार थे।

इनसे 855 ग्राम चरस बरामद की गई है। चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान 22 वर्षीय गौरव निवासी दोगरी जिला कुल्लू और दूसरे की पहचान मनीष निवासी डुपकन जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों से नाकाबंदी के दौरान एएनटीएफ कुल्लू के एचसी सारंग, एचएचसी अतुल कुमार और कांस्टेबल दिनेश गिर ने तेलंग में चरस बरामद की है। दोनों युवकों के खिलाफ थाना कुल्लू में एनडी पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।