कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज अरोड़ा की मौत; यूट्यूब पर इस खबर के साथ कई वीडियोज वायरल, क्या सच है ये? जानिए
Kulhad Pizza Couple Sehaj Arora Passed Away News Viral
Kulhad Pizza Couple Fake News Viral: इन दिनों जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की चर्चा लगभग हर जुबां पर है। गली-गलियारों से लेके सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म तक कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर कुछ न कुछ बात छिड़ी हुई है। एक निजी-अतरंगी वायरल वीडियो ने कपल को लोगों के बीच असहज कर दिया है। लोग कपल की थू-थू कर रहे हैं।
हालांकि, इस बीच कुछ लोग कपल के सपोर्ट में भी आए हैं और हिम्मत बंधा रहे हैं। लेकिन ये क्या... इस बीच कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज अरोड़ा की मौत की खबर सामने आ रही है। यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर सहज अरोड़ा की मौत की खबर के वीडियोज पोस्ट किए जा रहे हैं। इन वीडियोज पर लोगों को RIP और OMG लिखते हुए भी देखा जा रहा है। क्या वाकई कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज अरोड़ा की मौत हो चुकी है? सच क्या है?
बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल के सहज अरोड़ा की मौत को लेकर जो वीडियो वायरल हुए हैं। उनमें अधिकतर में सहज अरोड़ा की ही मौत होने की बात कही गई है। हालांकि, कुछ वीडियोज में कपल की मौत होने की बात भी कही जा रही है। यानि सहज अरोड़ा के साथ-साथ उसकी वाइफ़ गुरप्रीत की भी मौत हो जाने की जानकारी दी जा रही है।
नहीं हुई किसी की मौत, फेक है खबर
मौत की खबर को लेकर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपने फेसबुक ऑफिशियल पेज पर सच्चाई बता दी है। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें यूट्यूब खोलकर यह दिखाया गया कि सहज अरोड़ा और कपल की मौत होने को लेकर किस तरह से वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने लिखा- मौत के जो भी वीडियोज हैं वो सब फेक हैं। 2 दिन से उन्हें काफी फोन आ रहे हैं, कृपया यह सब करने से पहले रुक जाइए। वह ठीक हैं। सुसाइड या मौत जैसी किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई है। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने आगे कहा- मीडिया से अपील है कि उनके पुराने इंटरव्यू एडिट करके न चलाये जाएँ। कपल ने लोगों से भी अपील की है कि वह उनके ऐसे किसी इंटरव्यू पर भरोसा न करें। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने कहा अब तंग न किया जाए। अब हिम्मत नहीं है।