Kuldeep Sharma will contest from Ganaur and Karan Dalal from Palwal in the Congress list

विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की सूची में गन्नौर से कुलदीप शर्मा व पलवल से लड़ेंगे करण दलाल, देखें कौन कहां से लड़ सकता है

Kuldeep Sharma will contest from Ganaur and Karan Dalal from Palwal in the Congress list

Kuldeep Sharma will contest from Ganaur and Karan Dalal from Palwal in the Congress list

Kuldeep Sharma will contest from Ganaur and Karan Dalal from Palwal in the Congress list- चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की सूचियां जहां औपचारिक घोषणा को लेकर अटकी हुई है, वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार सुबह पलवल में करण दलाल, रेवाड़ी में चिरंजी राव, महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह व दोपहर को गन्नौर में कुलदीप शर्मा का नामांकन दाखिल करवाएंगे।

हालांकि गत दिवस कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में पलवल व गन्नौर के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए थे, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि आज गन्नौर में कुलदीप शर्मा का व पलवल में करण दलाल का नामांकन दाखिल करवाएंगे। 

इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से जो रविवार को सूची को लेकर असमंजय बनी रही उसमें पंचकूला से चंद्रमोहन, अंबाला कैंट से श्रीमति चित्रा सरवारा, अंबाला सिटी से रोहित, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से श्यामसुंदर बत्रा, कुरुक्षेत्र से अशोक अरोड़ा, पिहोवा से मनदीप चट्ठा, गुहला चीका से दिलुराम बाजीगर, कलायत से सविता ढुल, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, पुंडरी से बलकार सिंह रोड, इंद्री से डॉ. सुनील पवार, टोहाना से परमवीर सिंह, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, नारनौंद से डॉ. अजय चौधरी, बरवाला से रामनिवास, हिसार से बजरंग दास गर्ग, नलवा से संपत सिंह, हाथिन से इसराइल चौधरी, पलवल से करण सिंह दलाल, पृथला से राकेश तंवर, बडख़ल से विजय प्रताप, बल्लबगढ़ श्रीमति प्राग शर्मा, फरीदाबाद से लखन सिंगला, तिगांव से ललित नागर इत्यादि नाम उभरकर सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी प्रत्याशी का औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सोमवार को आप व कांग्रेस के गठबंधन मुहर लगते ही सूची जारी कर दी जाएगी।