contest elections: खुद इस्तीफा दे बेटे को लड़वाएंगे चुनाव
contest elections: खुद इस्तीफा दे बेटे को लड़वाएंगे चुनाव
आदमपुर विधानसभा हलके में होगा उपचुनाव
चंडीगढ़। contest elections: हरियाणा के अन्य नेताओं की तरह कुलदीप बिश्नोई भी अपने बेटे भव्य बिश्नोई को राजनीतिक में स्थापित करना चाहते हैं। कांग्रेस में रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनकी राह में रोड़ा बन गए। क्योंकि हुड्डा ने कांग्रेस में अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रमोट किया।
कांग्रेस से अलग होने का फैसला लेने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने राज्य सभा चुनाव के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट किया। इसके बाद वह लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। कुलदीप ने दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट की मांग की थी।
कुलदीप बिश्नोई का बेटा भव्य बिश्नोई कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। कुलदीप हिसार में दुष्यंत चौटाला के मुकाबले अपने बेटे को उतारना चाहते हैं। भाजपा ने उन्हें सुझाव दिया था कि वह फिलहाल विधानसभा से इस्तीफा देकर उपचुनाव में बेटे को प्रत्याशी बनवाएं।
आदमपुर भजनलाल परिवार का पुश्तैनी विधानसभा क्षेत्र है। यहां से स्वर्गीय भजन लाल, जसमा देवी, कुलदीप बिश्नोई ही जीतते रहे हैं। ऐसे में भाजपा लीडरशिप चाहती है कि भव्य बिश्नोई उपचुनाव लड़े और उन्हें राज्य सरकार में मंत्री बना दिया जाएगा। कुलदीप ने बेटे को हरियाणा की राजनीति में लांच करने के लिए खुद इस्तीफा दिया है।