Kuldeep Bishnoi narrated grief to the supporters

कुलदीप बिश्नोई ने समर्थकों को सुनाया दुखड़ा, देखें क्या बोले-

Kuldeep-Bishnoi

Kuldeep Bishnoi narrated grief to the supporters

Kuldeep Bishnoi narrated grief to the supporters : हिसार। हरियाणा (Haryana) की आदमपुर विधानसभा सीट (Aadampur Vidhansabha Seat) पर उप चुनाव में सभी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस चुनाव प्रचार में मतदाता रात को शराब पीकर कुलदीप को अजब- गजब शिकायतें कर रहे हैं। आलम यह हो गया कि कुलदीप रात 7 बजे के बाद अज्ञात नंबर से फोन उठाने से कतराने लगे हैं और अपने समर्थकों को इससे पहले फोन करने की गुजारिश कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई के बारे में अक्सर प्रतिद्वंद्वी नेता इस बात का खुलकर प्रचार करते हैं कि वह अपने समर्थकों का फोन नहीं उठाते। इसलिए उसके समर्थक इस बात से नाराज रहते हैं।

7 बजे के बाद फोन नहीं उठाऊंगा

आदमपुर (Aadampur) में चौधरीवास गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कुलदीप ने मतदाताओं को अपना दुखड़ा सुनाया। कुलदीप ने कहा कि आजकल तो तुम्हारी फोन उठाने की शिकायत दूर हो गई। अब तो मैं तुम्हारा फोन भी उठाता हूं और बैक कॉल भी करता हूं। लेकिन एक बात यह कहकर जाऊंगा कि 7 बजे के बाद मैं तुम्हारा फोन कॉल नहीं उठाऊंगा। 7 बजे के बाद लोग मूड बनाकर फोन कर रहे हैं।

7 बजे के बाद आते हैं खतरनाक फोन

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने कहा कि कल रात 9 बजे मेरे पास फोन आया कि कुलदीप बोल रहा है। मैंने कहा कि हां। आगे से आदमी बोला कि मेरा पंखा नहीं चल रहा। मैंने कहा कि बिजली नहीं आई होगी। तब उसने कहा कि मैकेनिक का नंबर दे दो। एक और फोन आया कि कुलदीप नींद नहीं आ रही है, इसलिए मैंने सोचा कि तेरे साथ गप्पें मार लूं। कुलदीप ने कहा कि 7 बजे के बाद बड़े खतरनाक फोन आते हैं, मैं माइक पर नहीं बता सकता। इसलिए 7 बजे से पहले फोन कर लेना।

कुलदीप ने कहा कि इस चुनाव ने 2024 की सरकार की नींव रखनी है। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इस गांव ने भजनलाल, कुलदीप और रेणुका का बहुत साथ दिया। इसलिए अब उम्मीद है कि भव्य को भी वैसा ही साथ मिलेगा। 2024 में हरियाणा में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनाव होने हैं।

बिश्नोई परिवार का गढ़ रही है आदमपुर सीट

आदमपुर विधानसभा सीट (Aadampur Vidhansabha Seat)  पर 2019 में कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस टिकट पर जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ी टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को हराया था। कुछ माह पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। तब उन्होंने आदमपुर से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस चुनाव में अपनी जगह बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा की टिकट दिलाई। आदमपुर सीट कुलदीप बिश्नोई परिवार की गढ़ रही है।