कोलकाता के आर जी कर महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर का आरोपी हुआ गिरफ़्तार, जल्द होगा फैसला
Sanjay Roy: कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने सरकारी आर जी कर अस्पताल में प्रशिक्षण डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में 33 वर्षीय पूर्व नागरिक पुलिस स्वयंसेवक संजय राय को दोषी पाया है। उसे सोमवार को सजा सुनाई जाएगी, इस मामले ने पिछले साल पूरे देश को हिला दिया था, काफी समय से लोगों को आरोपी का इंतेज़ार था।
आरजी कर मामला
आरजी कर का मामला 2024 का सबसे दिल दहला देने वाला मामला था। जब 31 वर्षीय डॉक्टर जो 8 अगस्त की रात को ड्यूटी पर थी अगली सुबह मृत पाई गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर जांच शुरू हुई और विरोध प्रदर्शन हुए जिसने बंगाल को हिला कर रख दिया। उस वक्त से लेकर लगातार संजय राय को इस मामले में दोषी ठहराया जा रहा था। लेकिन संजय राय जो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है उसने बार-बार एक ही दावा ठोका कि उसे फसाया जा रहा है, और इस मामले में सभी पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अभी हालिया जजमेंट के अनुसार संजय राय ही इस मामले का मुख्य आरोपी है जिसे लेकर सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
पीड़िता के पिता रो पड़े
सियालदाह स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज 160 पृष्ठों के फैसले में राय को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत दोषी ठहराया जो बलात्कार हत्या और मौत का कारण बनने से संबंधित है। न्यायाधीश अरविंद दास ने कहा कि मैं पुलिस और अस्पताल अधिकारियों की कुछ गतिविधियों की आलोचना की है जो साक्ष में सामने आई है। विभाग अध्यक्ष और प्रिंसिपल की गतिविधियों से कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हुई और इसकी आलोचना की गई है। फैसले के बाद पीड़िता के पिता अदालत में ही रो पड़े और न्यायाधीश से कहा मैंने आप पर जो विश्वास जताया था, आपने उसका सम्मान किया। तो वहीं दूसरी तरफ संजय राय ने जब उन्हें बाहर लाया जा रहा था तो उन्होंने दावा किया कि एक निश्चित आईपीएस को सब कुछ पता था।