जानिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन किन मुद्दों पर सदन में होगी चर्चा
- By Sheena --
- Monday, 27 Mar, 2023
Know which issues will be discussed in the House of the budget session of the Himachal Pradesh Legis
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को 10वां दिन है। दो दिन के अवकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी। सदन में आज ज्यादातर सवाल स्वास्थ्य विभाग, फोरेस्ट क्लीयरेंस, आउटसोर्स कर्मचारी, स्कूल और सड़कों से जुड़े हुए गूंजेंगे। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक देखने को मिल सकती है। विशेषकर आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़े सवाल पर सदन तप सकता है। संभव है कि विपक्ष सदन में राहुल गांधी के मुद्दे पर चर्चा भी मांग सकता है। इससे पहले भी गुरुवार और शुक्रवार को विपक्ष इस मसले पर चर्चा मांग चुका है, लेकिन स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इसकी इजाजत नहीं दी।
ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की कोशिश करेगा। सदन में आज से कट-मोशन (कटौती प्रस्ताव) पर चर्चा शुरू होगी और यह अगले तीन दिन तक चलेगी। सामान्य प्रशासन पर पहले कटौती प्रस्ताव पर 17 सदस्य बोलेंगे, जबकि दूसरा प्रस्ताव भू-राजस्व व जिला प्रशासन पर चर्चा होगी। इस पर पांच सदस्य अपनी बात सदन में रखेंगे। तीसरा कट मोशन पुलिस व संबंद्ध संगठन से जुड़ा है। बतादें इस पर 5 सदस्य सदन में बात रखेंगे।