Somvati Amavasya: जानें कब है साल की पहली सोमवती अमावस्या ? देखें शुभ मुहूर्त और उपाय
- By Sheena --
- Saturday, 11 Feb, 2023
Know When the Somvati Amavasya Fast and shubh muhurat and upaye
Somvati Amavasya: हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत विशेष महत्व है इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। जो अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है और इस साल की पहली सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। सोमवती अमावस्या का व्रत विवाहित स्त्रियां अपनी पति की लंबी कामने के लिए रखती है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए कामना करते हुए महिलाएं व्रत रखती है। हिन्दू धर्म के अनुसार इस व्रत की अपनी महत्वता है और इस अमवस्या के लिए शुभ मुहूर्त और उपाए भी बताए गए है आइए विस्तार में जानते है इसके बारे में।
कब है शुभ मुहूर्त ?
आपको बतादें की इस पावन सोमवती अमावस्या का आरंभ 20 फरवरी को सुबह 11 बजकर 4 मिनट से होगा और 21 फरवरी को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर अमावस्या तिथि समाप्त हो जाएगी।
जरूर करें ये काम
सोमवती अमावस्या के दिन पितरों के नाम से जल में तिल डालकर दक्षिण दिशा में तर्पण करना चाहिए। ऐसे करने से आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा। इस अमावस्या के दिन पितरों के नाम से गीता के सातवें अध्याय का पाठ करना चाहिए। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से लिए सोमवती अमावस्या के दिन शाम के समय ईशान कोण में दीपक जलाकर रख दें। बत्ती बनाने के लिए लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें। इस उपाय को करने से आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी।