Know the whole process of National Overseas Scholarship Scheme

National Overseas Scholarship: क्या है नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप? जाने इसके बारे में पूरा प्रोसेस इस लेख में

Know the whole process of National Overseas Scholarship Scheme

Know the whole process of National Overseas Scholarship Scheme

National Overseas Scholarship: शिक्षा के बिना हमारे जीवन अधूरा है।  हमारे जीवन में शिक्ष के बिना अच्छी नौकरी नई मिलती है। इसलिए मां-बाप हमे पढाने के लिए दिन रात एक कर देते है ताकि हम कुछ बन जाएं और उनका नाम रोशन करें। जहां आधा ज्ञान हमे माता-पिता देते है वहीं शिक्षा भी हमे अपने ज्ञान से जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार करती है। यही वजह है बच्चे अपनी पढाई को लेकर बहुत चिंतित भी रहते है और उत्तेजित भी, और आजकल तो वैसे भी बच्चो में विदेश में जाकर पढ़ने का भूत सवार हो रखा है। एक तरफ ये सही भी है उच्च शिक्षा के लिए बच्चो को जरूर बाहर पढ़ने लिखने जाना चाहिए, लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से वह विदेश जा नहीं पाते हैं। अगर आपके बच्चों के साथ भी यही समस्या है तो जान लें कि सरकारी द्वारा ढेर सारी स्कॉलरशिप चलाई जाती हैं जिसके तहत आप बिना खर्च की चिंता के विदेश जा सकते हैं। इन्ही स्कॉलरशिप की लिस्ट में नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में और आप कैसे इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कौन देता है स्कॉलरशिप ?
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप (National Overseas Scholarship) स्किम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दी जाती है। इसके लिए nosmsje.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। NOS के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है।

National Overseas Scholarship 2022: Eligibility, Application | Leverage Edu

कौन कर सकता है अप्लाई? 
सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। कुल राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति का 30% हिस्सा महिला छात्रों के लिए रिजर्व होता है। इस स्कॉलरशिप के तहत यूएस, यूके, जर्मनी में मास्टर्स और पीएचडी की स्टडी करने वाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं।

National Overseas Scholarship (NOS) 2023: Online Registration, Login

रजिस्ट्रेशन का तरीका
National Overseas Scholarship
के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको nosmsje.gov.in पर होमपेज पर Register ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएंगी। आपको अपनी सारी जानकारी को सही-सही भरना है और उसके बाद जानकारी के सबमिट करना है। नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप को अप्लाई करने का हर साल कुछ समय के लिए फॉर्म निकलते हैं। इस साल उम्मीदवार 31 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं।