Internet की स्पीड हो रही है कम तो जाने Wifi राउटर को सेट करने के ये तरीके, जिससे आसानी से डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स
Know the trick how to place WiFi Router to boost speed.
Wifi Speed Trick: आजकल इंटरनेट के बिना काम करना असंभव है। पहले तो लोग अपने फोन से ही डेटा कनेक्ट करके काम कर लेते थे, लेकिन जब से Wifi की सुविधा मिली है तब से ऑनलाइन काम करना और भी आसान हो गया है। अब तो ज्यादातर घरों में भी वाई-फाई की जरूरत पड़ती है। जिससे लोग अपने घर में न सिर्फ अपना ऑनलाइन काम करते है बल्कि घर में स्मार्ट टीवी, मोबाइल और लैपटॉप भी चलाते है और इन सभी गेजेट्स को चलाने के लिए एक अच्छे Wifi net की जरूरत तो होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका राउटर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है जिसका सीधा असर इंटरनेट की स्पीड पर पड़ता है। आज हम कुछ ऐसे टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने Wifi Router की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : ध्यान दीजिए! अगले 5 दिनों में बंद होंगे ये मोबाइल नंबर, देखे कहीं इसमें आपका नंबर भी तो नहीं है शामिल
क्यों रुकते है सिग्नल्स?
ज्यादातर मामलों में Wifi Router के सिग्नल्स दीवार या फिर मेटल ऑब्जेक्ट्स की वजह से डिस्टर्ब हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके वाई फाई राउटर के सिग्नल्स में किसी तरह की कोई रुकावट या बाधा न आए तो उसके लिए आपको राउटर के सामने से हर तरह के मेटल ऑब्जेक्ट को हटाना होगा। इससे इंटरनेट की स्पीड में काफी फर्क पड़ेगा और आपको काम करने मे कोई दिक्कत नहीं होगी।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से रखें दूर
जब भी आप वाई फाई राउटर को इंस्टॉल कराएं तो ध्यान रखें कि उसे किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस के पास न रखवाएं, क्योंकि सिग्नल्स क्लैश होकर भी कमजोर हो जाते हैं और इससे भी आपका इंटरनेट स्लो हो सकता है।
एंटीना की जगह बदलें
वाई फाई राउटर में एक एंटीना होता है। इसी एंटीना की मदद से वाई फाई राउटर को इंटरनेट के लिए सिग्नल मिलते हैं। कभी ये एंटीना राउटर के अंदर होता है और काभी बाहर। अगर स्लो चल रहा है तो इसकी पोजीशन बदल डालें। इससे स्पीड पर फर्क पड़ेगा।
ऊंची जगह पर फिट करें राउटर
वाई फाई को हमेशा ऊपर की तरफ लगवाएं। अगर आप वाई फाई राउटर को किसी ऊंचे स्थान पर लगवाते हैं तो इंटरनेट आराम से हर किसी के पास पहुंचेगा और सिग्नल्स में रुकावट भी नहीं आएगी।
खुली जगह पर रखें राउटर
Wifi Speed के लिए राउटर को ऐसी जगह न रखें, जो चारों तरफ बंद हो। अगर आप घर के हर कोने में अच्छी इंटरनेट कवरेज चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि राउटर को आप हॉल या बरामदे में लगाएं। इससे हर कमरा पहुंच में रहता है और सभी जगह पर एक ही तरह की इंटरनेट स्पीड मिलती है।