Grill Pan में लगे ज़ंग से आ गए है परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके हटाए पुराने से पुराने ज़ंग को
- By Sheena --
- Monday, 20 Feb, 2023
Know the tips that how to remove rust from grill pan?
Lifestyle: हमारे किचन में ऐसे कई बर्तन होते हैं जिसमें अक्सर ज़ंग लगा होता हैं जिसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है। कई बार ज़ंग इतने जिद्दी होते हैं कि साफ भी नहीं होता है। ऐसे में कई बार बर्तन को किसी कोने में रख देना पड़ता है। ग्रिल पैन भी किचन बर्तनों में से एक है। आप ये जानते ही है कि इसका इस्तेमाल आजकल बहुत किया जाता है। फिर चाहे घर में सैंडविच बनाने हो या रेस्टोरेंट में। लेकिन कई बार तेल, मसाला आदि चीजों के इस्तेमाल से और बाद में अच्छे से सफाई नहीं करने पर ग्रिल पैन में भी ज़ंग लग जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके ग्रिल पैन में लगे ज़िद्दी ज़ंग को आसानी से हटा सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि ग्रिल पैन से ज़ंग को हटाने के लिए यह एक बेस्ट उपाय भी हो सकता है। इसके इस्तेमाल से अन्य बर्तन में में लगे ज़ंग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। ऐसे करे प्रयोग।
1.सबसे पहले 1 बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
2.अब इसमें पानी की कुछ बूदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
3.इसके बाद मिश्रण को लेकर ग्रील पैन पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
4.फिर 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
सिरका और नमक का करें इस्तेमाल
सिरके का कम लेकिन नमक का इस्तेमाल आप हर रोज करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि ग्रिल पैन से ज़ंग को आसानी से हटाने और उसे चमकाने के लिए इन दोनों का साथ में इस्तेमाल करना बेस्ट उपाय हो सकता है। ऐसे करे प्रयोग।
1.सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच सिरका डालें।
2.अब इसमें 1 चम्मच नमक को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
3.इसके बाद मिश्रण में ब्रश को डुबोकर ग्रिल पैन पर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
4.फिर 5 मिनट बाद ब्रश या क्लीनिंग स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें।
5.अगर एक बार में ज़ंग नहीं हटता है आप प्रकिया को दोबारा कर सकते हैं।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा का करें उपयोग
नींबू का रस और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी ग्रिल पैन में लगे ज़ंग को हटाने के लिए एक अन्य बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1-2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद मिश्रण को पैन में लगाने के बाद लगभग 10 मिनट छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।