ध्यान दे ज़रा! ITR फॉर्म में हो गए कुछ बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स
- By Sheena --
- Monday, 20 Feb, 2023
Know the big changes in ITR form in full detail ?
ITR Farm Changes : बजट- 2023 (Union Budget 2023) की घोषणाओं के बाद टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स (New Income Tax Rules) पर काफी कुछ बदलाव किए गए है। हालांकि ये बदलाव न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) को लेकर ही आए हैं। अब इस नई रिजीम में आपको 3 लाख तक की आय पर टैक्स छूट के साथ-साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा। बजट (Union Budget 2023) में नए टैक्स रिजीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पर इसके साथ ही ITR Farm में कुछ बदलाव करे गए है। वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए नए आईटीआर फॉर्म (ITR Farm) को नोटिफाई किया गया है। अगर आप भी टैक्सपेयर्स है तो ध्यान दे ज़रा क्योंकि भी ITR Farm भरने के लिए इन बातों का जानना पड़ेगा। चलिए जानते हैं इसमें क्या बड़े बदलाव हुए हैं।
क्या है CBDT ?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इंडिविजुअल और बिजनेसेज़ के इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर ) भरने के लिए फॉर्म नोटिफाई किए हैं। 10 फरवरी के तारीख वाले एक नोटिफिकेशन के माध्यम से ITR Form- आईटीआर -1 SAHAJ, आईटीआर -2, आईटीआर -3, आईटीआर -4 SUGAM, आईटीआर -5, आईटीआर -6, आईटीआर -V (प्रमाणीकरण फॉर्म) और (इनकम टैक्स रिटर्न एक्नॉलेजमेंट फॉर्म) आईटीआर पावती प्रपत्र जारी किए गए हैं।
अपडेटड ITR Farm में क्या है खास?
नए अपडेटड आईटीआर फॉर्म को आप ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं। CBDT की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस आईटीआर फॉर्म को फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है। हर बार इस फॉर्म को वित्त वर्ष के शुरुआत में जारी किया जाता है हालांकि इस फॉर्म को इस बार जल्दी जारी कर दिया गया है।
फॉर्म में बदलाव
इस बार फॉर्म में एक स्पेशल कॉलम भी दिया गए है। इस कॉलम के हिसाब से वर्चुअल डिजिटल असेट इनकम की जानकारी देनी होगी। अगर आप भी स्टॉक मार्केट पर पैसा लगाते हैं तो आपको उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। एक अच्छी खबर है कि बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम टैक्सपेयर्स के उपयोग वाले आईटीआर-1 और आईटीआर-4 पहले से आसान कर दिए गए हैं।