इस जूस के पीने से लिवर में नहीं आएगी दिक्कत, घर पर आसानी से बनाए और जाने इसके कितने है फायदे
- By Sheena --
- Tuesday, 14 Mar, 2023
Know the benefits of Kakdi Juice for liver detox and recipe.
Kakdi Juice benefits: ककड़ी, एक ऐसी सब्जी है जिसे गर्मियों में लोग खूब खाते हैं और ज्यादातर इसका इस्तेमाल लोग सलाद के रूप में करते है। इसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है जो कि पेट को ठंडा करने के साथ शरीर की गर्मी को कम करने में मददगार है। बच्चे से बढ़ो तक सब इसका सेवन कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ककड़ी हमारे लिवर के लिए कितनी फायदेमंद है? जी हां, रोजाना 1 गिलास ककड़ी का जूस पीना लिवर साफ करने में मददगार है। ये लिवर सेल्स के काम काज को तेज करता है और इसके काम काज में तेजी लाता है। साथ ही इस जूस पीने के कई फायदे हैं। आइए जानते है इस बनाने की विधि और फिर जानेंगे इसके फायदे।
ककड़ी का जूस बनाने की विधि
ककड़ी का जूस बनाने के लिए पहले तो ककड़ी को मिक्सर में पीस लें। अब इसमें ऊपर से पुदीने की पत्तियां, नमक और अजवाइन मिला लें। अब फिर से इसे पीस लें। अब इसका जूस निकाल लें और गिलास में भर लें। अब इस जूस को सुबह खाली पेट पिएं।
लिवर डिटॉक्स में मददगार
लिवर डिटॉक्स में ककड़ी का जूस पीना कई प्रकार से फायदेमंद है। ये जूस लिवर में जमा फैट को कम करने में मददगार है और इसके काम-काज को तेज करने वाला है। इस जूस को पीने से लिवर का काम काज तेज होता है और लिवर सेल्स हेल्दी रहते हैं।
वेट लॉस में मददगार
वेट लॉस के लिए ककड़ी का जूस पीना कई प्रकार से फायदेमंद है। पहले तो ये शरीर में फैट कॉन्टेंट को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाने के साथ पाचन तंत्र को तेज करता है। इससे वेट लॉस में तेजी आती है। साथ ही ये डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ावा देता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
कब्ज में फायदेमंद
कब्ज की समस्या वाले लोगों के लिए ककड़ी का जूस पीना शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये पहले तो बॉवले मूवमेंट को तेज करता है और फिर पाचन गति को तेज करता है। साथ ही ये मल में पानी और थोक जोड़ने का काम करता है जिससे कब्ज की समस्या कम होती है और पेट साफ होता है।