Know The Benefits Of Coconut Oil For Face

Coconut Oil For Face : बालों पर ही नहीं चेहरे पर भी लगा सकते है नारियल का तेल, जानें क्या होंगे फायदे 

Know The Benefits Of Coconut Oil For Face

Know The Benefits Of Coconut Oil For Face

Coconut Oil For Face : नारियल तेल की खासियत आप सभी को पता ही होगी। क्योंकि ये बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और बालों के पोशण के लिए डॉक्टर्स भी नारियल तेल इस्तेमाल करने का बोलते है।  पर आजकल तो अगर कहीं चोट या शरीर पर घाव हो तो भी लोग नारियल तेल लगा लेते है ऐसा करने से ज़ख़्म सुख जाता है और दाग भी चला जाता है। नारियल तेल के और भी कई फायदे है जिसमे एक बहुत ख़ास है और वो है नारियल तेल को फेस पर मालिश करने से जो त्वचा को बेनिफिट मिलता है वो शायद ही आपको पता न हो। तो चलिए इस लेख में जानते है कि Coconut Oil त्वचा के लिए कितना अच्छा हो सकता है।  

हमारे लिए सफेद नमक और सेंधा नमक दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद होता है देखें इस ख़बर में 

मेकअप हटाने के लिए
आप नारियल तेल का इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिए भी कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है। इसके लिए कॉटन को नारियल तेल में भिगोएं, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। यह नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है। 

Switch your regular chemical makeup remover with coconut oil | NewsTrack  English 1

स्किन रहेगी जवां 
क्या आप त्वचा को जवां रखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुकी हैं? लेकिन फिर भी कोई खास असर नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में आपको नेचुरल चीजों की ओर अपना रूख करना चाहिए। क्या आप जानती हैं कि कम उम्र में ही आपकी स्किन बूढ़ी क्यों नजर आने लगती है? इसका कारण त्वचा में कोलेजन का कम बनना है। त्वचा में कोलेजन की कमी से कई प्रकार की समस्याएं जैसे लटकती त्वचा और झुर्रियां आने लगती है। नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा की फर्मनेस और इलास्टिसिट को मेंटेन करने का काम करता है। इस तेल में विटामिन ई और ए भी पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से बचाते हैं। ऐसे में अगर आप रात को अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोएंगी तो आपका चेहरा हमेशा जवां नजर आएगा। 

How Safe is it to Use Coconut Oil to Remove Your Makeup | Be Beautiful India

डार्क पैचेस हो सकते हैं हल्के
अगर आपके चेहरे पर डार्क पैच या दाग धब्बे हैं तो महंगी क्रीम के बजाय आपको त्वचा पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नारियल का तेल ब्लीच के रूप में भी काम करता है। यानी, इसके उपयोग से आपके चेहरे पर मौजूद डार्क पैच हल्के हो सकते हैं। आपको रोजाना रात को त्वचा को साफ करने के बाद नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा। 

How To Get Rid Of Dark Spots On Face With The Perfect Products

फटे होठों के लिए गुणकारी
नारियल तेल होठों को माइश्चराइज करने का काम करता है। यह सूखे होठों को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से घर पर भी लिप बाम बना सकते हैं।

Dermatologist Advice To Stop Chapped Lips From Peeling | Rose Inc

स्किन का रूखापन होता है दूर 
ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए नारियल का तेल किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होता। इस तेल के फैटी एसिड्स रूखी त्वचा पर नमी की परत चढ़ा देते हैं जिससे त्वचा तो प्राकृतिक हाइड्रेनशन मिलता रहता है। इससे स्किन पहले से कई ज्यादा मुलायम, कोमल और खिली-खिली नजर आती है।

The Benefits of Coconut Oil for Hydrating Dry Skin – MyCocoSoul

एक्ने
ऑयली स्किन एक्ने प्रोन होती है। एक्ने बैक्टीरिया से फाइट करने के लिए नारियल का तेल फायदेमंद होता है। इस तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो एंटीमाइक्रोबियल होता है। यह गुण बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं, जिससे एक्ने होने की संभावना कम हो जाती है। इसलिए अगर आपके चेहरे पर एक्ने होते हैं तो आप रात में नारियल का तेल लगाकर सो सकती हैं।

How Does Coconut Oil Treat Acne? + Best Way To Use It – Vedix

आ गया ये ख़ास तेल ! यहां देखें, कैसे आसानी से बढ़ाए जा सकते है दाढ़ी के बाल?