Know such useable Alum Remedies to maintain relationship.

Alum Remedies: फिटकरी के बहुत से फायदे, रिश्तों में भी आई कड़वाहट को करती है दूर, जाने इसके ये 5 लाभदायक उपाय

Know such useable Alum Remedies to maintain relationship.

Know such useable Alum Remedies to maintain relationship.

Home Remedies : फिटकरी का उपयोग बेहद अच्छा होता है और कई बार तो इसका इस्तेमाल बहुत ही पवन और सुख-समृद्धि के लिए भी किया जाता है। शरीर पर कई कट लग जाये और खून को रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है यही नहीं कई लोगो के पारो और हाथो में सूजन आ जाये तो वह फिटकरी का इस्तेमाल गर्म पानी में करके उस पानी की टकोर करते है जिससे उन्हें सूजन कम हो जाती है। पर काम लोग ही जानते होंगे की फिटकरी के कुछ ऐस उपाए है जिनको करने से रिश्तो की कड़वाहट दूर होती है। आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहां प्‍यार होता है वहीं मन मुटाव भी हो जाता है। मगर इस मनमुटाव को कम करने के लिए भी आप उपाय क्या कर सकती हैं। खासतौर पर अगर बात-बात पर आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो रहा है या फिर आप दोनों की सोच एक दूसरे से तालमेल नहीं खा रही है, तो आप ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए फिटकरी के कुछ नुस्‍खों को अपना सकती हैं। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार फिटकरी शुक्र का प्रतिनिधित्व करती है और शुक्र मुख्‍यतः स्त्री ग्रह, कामेच्छा, वीर्य, प्रेम वासना, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों का कारक है। तो आइए जानते है उपयोग कैसे करे। 

बेडरूम में रखें फिटकरी 
यदि आपके विवाहित जीवन में अनबन चल रही तो आप अपने बैडरूम में सोने से पहले तकिया के नीचे थोड़ी फिटकरी रख लें। आप अपने पार्टनर की तकिया के नीचे भी ऐसा कर सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो फिटकरी से भरी एक कटोरी अपने कमरे में रख लें और हर 15 दिनों में फिटकरी को बदल लें। पुरानी फिटकरी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर लें। ऐसा करने से आपके रिश्‍ते में मिठास आ जाएगी और मन मुटाव जो वह भी दूर होता दिखेगा। 

Trending news: These Vastu remedies of alum will remove the problems of  life, happiness will come in the house - Hindustan News Hub

रुमाल में फिटकरी 
लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रखना भी शुभ होता है। अगर प्रेमी और आपके बीच गलतफहमियां आ गई हैं, तो उन्‍हें कम करने के लिए आप लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रख सकती हैं। ऐसा करने गलतफहमियां दूर होंगी और आपसी समझ भी बढ़ेगी। अगर कोई आप दोनों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश कर हा है, तो उसकी मनशा भी पूरी नहीं हो पाएगी। 

Red Alum Stone - Pieces - PHITKARI For Skin Tone - Wrinkles - Black Heads -  Vedic Purpose - Luck - 250 Grams - Loose Packed - Pmw : Amazon.in: Home &  Kitchen

जरूरी है फिटकरी के पानी से स्नान 
परिवार के किसी सदस्य या फिर पति से किसी बात को लेकर विचार नहीं मिल रहे हैं और घर में क्लेश की स्थिति बन चुकी है, तो आपको नियमित फिटकरी के पानी से स्नान करना चाहिए। इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और अगर गलती आपकी तरफ से तो आप उसमें सुधार कर पाएंगी। यदि आप नियमित ऐसा न कर पाएं तो शुक्रवार के दिन आपको ऐसा जरूर करना चाहिए। 

10 Top Uses & Benefits of Alum | Fitkari For Health, Hair & Skin -  Wildturmeric

इसके पानी का घर में करें छिड़काव 
अक्सर कई लोगो के घर में लड़ाई - झगड़ा व कलेश की स्थिति बानी रहती है न छह कर किसी न किसी बात पर लड़ाई होना बना रहता है। ऐसे में लोगो को घर में फिटकरी के पानी का छिड़काव करना चाहिए। आप चाहे तो फिटकरी के पानी से घर की फर्श में पोछा भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से घर का माहौल ठीक होगा और लोग आपस में लोगों की बात समझ पाएंगे। 

12 Surprising Phitkari (Alum) Benefits for Your Skin and Hair - Health &  Wellness Blog | Healthwire

पर्स में जरूर रखें फिटकरी 
आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। इसके लिए आपको अपने पर्स में फिटकरी जरूर रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपी ऊर्जा आपके पार्टनर तक भी पहुंच पाएगी और आप दोनों के मध्य यदि कोई मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है तो उसमें सुधार होगा। इतना ही नहीं, आप दोनों की आपसी समझ भी बढ़ेगी।