Alum Remedies: फिटकरी के बहुत से फायदे, रिश्तों में भी आई कड़वाहट को करती है दूर, जाने इसके ये 5 लाभदायक उपाय
- By Sheena --
- Friday, 03 Feb, 2023
Know such useable Alum Remedies to maintain relationship.
Home Remedies : फिटकरी का उपयोग बेहद अच्छा होता है और कई बार तो इसका इस्तेमाल बहुत ही पवन और सुख-समृद्धि के लिए भी किया जाता है। शरीर पर कई कट लग जाये और खून को रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है यही नहीं कई लोगो के पारो और हाथो में सूजन आ जाये तो वह फिटकरी का इस्तेमाल गर्म पानी में करके उस पानी की टकोर करते है जिससे उन्हें सूजन कम हो जाती है। पर काम लोग ही जानते होंगे की फिटकरी के कुछ ऐस उपाए है जिनको करने से रिश्तो की कड़वाहट दूर होती है। आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि जहां प्यार होता है वहीं मन मुटाव भी हो जाता है। मगर इस मनमुटाव को कम करने के लिए भी आप उपाय क्या कर सकती हैं। खासतौर पर अगर बात-बात पर आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो रहा है या फिर आप दोनों की सोच एक दूसरे से तालमेल नहीं खा रही है, तो आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए फिटकरी के कुछ नुस्खों को अपना सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिटकरी शुक्र का प्रतिनिधित्व करती है और शुक्र मुख्यतः स्त्री ग्रह, कामेच्छा, वीर्य, प्रेम वासना, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों का कारक है। तो आइए जानते है उपयोग कैसे करे।
बेडरूम में रखें फिटकरी
यदि आपके विवाहित जीवन में अनबन चल रही तो आप अपने बैडरूम में सोने से पहले तकिया के नीचे थोड़ी फिटकरी रख लें। आप अपने पार्टनर की तकिया के नीचे भी ऐसा कर सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो फिटकरी से भरी एक कटोरी अपने कमरे में रख लें और हर 15 दिनों में फिटकरी को बदल लें। पुरानी फिटकरी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर लें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास आ जाएगी और मन मुटाव जो वह भी दूर होता दिखेगा।
रुमाल में फिटकरी
लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रखना भी शुभ होता है। अगर प्रेमी और आपके बीच गलतफहमियां आ गई हैं, तो उन्हें कम करने के लिए आप लाल रंग के रुमाल में फिटकरी रख सकती हैं। ऐसा करने गलतफहमियां दूर होंगी और आपसी समझ भी बढ़ेगी। अगर कोई आप दोनों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश कर हा है, तो उसकी मनशा भी पूरी नहीं हो पाएगी।
जरूरी है फिटकरी के पानी से स्नान
परिवार के किसी सदस्य या फिर पति से किसी बात को लेकर विचार नहीं मिल रहे हैं और घर में क्लेश की स्थिति बन चुकी है, तो आपको नियमित फिटकरी के पानी से स्नान करना चाहिए। इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और अगर गलती आपकी तरफ से तो आप उसमें सुधार कर पाएंगी। यदि आप नियमित ऐसा न कर पाएं तो शुक्रवार के दिन आपको ऐसा जरूर करना चाहिए।
इसके पानी का घर में करें छिड़काव
अक्सर कई लोगो के घर में लड़ाई - झगड़ा व कलेश की स्थिति बानी रहती है न छह कर किसी न किसी बात पर लड़ाई होना बना रहता है। ऐसे में लोगो को घर में फिटकरी के पानी का छिड़काव करना चाहिए। आप चाहे तो फिटकरी के पानी से घर की फर्श में पोछा भी लगा सकती हैं। ऐसा करने से घर का माहौल ठीक होगा और लोग आपस में लोगों की बात समझ पाएंगे।
पर्स में जरूर रखें फिटकरी
आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। इसके लिए आपको अपने पर्स में फिटकरी जरूर रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपी ऊर्जा आपके पार्टनर तक भी पहुंच पाएगी और आप दोनों के मध्य यदि कोई मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है तो उसमें सुधार होगा। इतना ही नहीं, आप दोनों की आपसी समझ भी बढ़ेगी।