क्या आप जानते है की फ्रिज और दिवार में कितनी दूरी रखनी चाहिए ? तो जान लीजिए ये बात जिससे बचेगा बिजली का बिल
- By Sheena --
- Tuesday, 21 Mar, 2023
Know how to manage distance between fridge and wall at home.
Distance Between Fridge Wall: गर्मियों का मौसम आ गया है और सबको अपने एयर कंडीशनर से लेकर फ्रिज और पंखो की साफ-सफाई से लेकर उनकी चलने की खपत पर पूरा बैलेंस रख कर चलना होता है। फ्रिज गर्मियों में सबसे ज्यादा चलने वाली मशीन है, जिसको हम 24 घंटे चला कर रखते है तांकि हमारी खाने-पीने की चीज़े खराब न हो। अब ये तो बात हुई फ्रिज को इस्तेमाल करने की पर क्या आपको पता है की फ्रिज को घर में कैसे रखना चाहिए वह भी खास कर दीवार से कितनी दूरी पर रखना चाहिए। इतना ही नहीं ऐसा करने से हम अपना बिजली का खर्चा भी बचा सकते है। अब ये सुनकर आपको हैरानी तो जरूर हुई होगी! पर ये सच है। तो आइए आज हम आपको फ्रिज के बारे में पूरी डिटेल में बताते है।
दिवार से कितनी दूरी पर रखे फ्रिज ?
एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो फ्रिज को दीवार से 6-10 इंच की दूरी पर रखना चाहिए। दरअसल, किसी भी फ्रिज को खुदको अंदर से ठंडा रखने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। ठंडे होने के इस प्रोसेस के दौरान ग्रिल के जरिए अंदर से गर्मी निकलती है। यही वजह है कि फ्रिज को सीधे दीवार से मिलाकर नहीं रखना चाहिए। फ़र्ज़ कीजिए कि अगर आप फ्रिज को बिलकुल दीवार से मिलाकर रख देते हैं तो गर्म हवा ठीक तरह से नहीं निकल सकेगी। ऐसे में फ्रिज अंदर से ठंडा होने में ज्यादा प्रोसेस लगेगा। इससे आपकी जेब भी ढीली हो सकती है क्योंकि फिर यह अधिक बिजली का इस्तेमाल करता है। आपको फ्रिज को दीवार से 6-10 इंच की दूरी पर तो रखना ही है, फिर इससे फ्रिज की कूलिंग अच्छी होने लग जाएगी और इससे फ्रिज की मोटर पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ऐसे करने पर हमारा बिजली का बिल भी काम आएगा। लेकिन इससे अलग इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप फ्रिज को सीधे हीटर या अन्य गर्म स्रोत के पास न रखें।
क्या हो सकती है इसकी वजह?
अगर इसकी वजह की बात की जाए तो आप ऐसा करते हैं तो टेंपरेचर में एक दम से बहुत अंतर आ जाएगा। ऐसा करने के बाद, आपका फ्रिज अंदर से गीला होकर बर्फ बनाने लगेगा। अगर ऐसा होता है तो यह आपके फ्रिज के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। इसलिए रेफ्रिजरेटर के लिए जरूरी है कि उसको घर में खुले में रखे जिससे उसकी कूलिंग मै दिक्क्त न आए और अगर फ्रिज का टेंपरेचर ठीक रहेगा तो इससे हम बिच बिच में रेफ्रिजरेटर को बंद भी कर सकते है।