Holi Special 2023: बुरा न मानो होली है! जम कर खेलनी है होली पर डर है केमिकल वाले रंगों से, तो घबराए मत और यहां पढ़े कि कैसे तयार करें घर पर Natural रंग, जानें टिप्स
- By Sheena --
- Saturday, 04 Mar, 2023
Know how to made homemade color and avoid chemical color in this Holi 2023
Holi Special 2023: इस होली पर सबको बेसब्री से इंतज़ार है कि अपने-अपने घर जाए और परिवार सहित मिलकर होली के रंग एक- दूसरे को लगाए और भांग पीए। हमारे देश में होली फेस्टिवल एक ऐसा त्यौहार है जिसकी धूम विदेशो तक छाई हुई है। कहीं की होली की भांग मशहूर है तो कहीं के रंग मशहूर है। अब रंगो की बात हुई है तो सभी को होता है कि वह Chemical Color से बच सकें और इसका प्रभाव बड़े-बूढ़े दोनों पर होता है। ये ज्यादातर त्वचा और आंखों को प्रभावित करते है और अगर आपको केमिकल वाले रंगों से स्किन को बचाना है तो बेहतर है कि इस होली घर पर ही नेचुरल कलर तैयार करें। इन्हें तैयार करना बेहद आसान है। आज हम आपको इसके बारे में पुरे विस्तार से बताएंगे।
यह पढ़ें: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो इस होली अपने घर में से निकाले ये अशुभ चीज़े, जाने क्या होगा फायदा
घर पर बनाएं होली के रंग
इस होली पर अगर अपने भी अपनी स्किन को केमिकल्स से बचाना हैं तो बाहर से रंग लाने की बजाय घर पर ही नेचुरल कलर तैयार करें। घर पर बनाए इन रंगों में किसी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं होगा और इसलिए स्किन को भी नुकसान होने का डर नहीं है।
यह पढ़ें: कृष्ण की नगरी मथुरा-ब्रज में कल से शुरू होगी होली, देखें खास ख़बर
देखें गुलाबी रंग बनाने का तरीका
होली के मौके पर अगर आप गुलाबी रंग घर पर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बाजार से गाजर और चुकंदर लेकर आएं। गाजर और चुकंदर का जूस निकालकर गैस पर थोड़ी देर गर्म करने के लिए रख दें। जब वह जूस गाढ़ा हो जाए तो इसे पानी में घोल कर होली का मजा लें। पानी में मिलाने के बाद यह नेचुरल गुलाबी रंग बन जाएगा।
यह पढ़ें: होने जा रहा है होलाष्टक का प्रारंभ, 9 दिन न करें 5 मांगलिक कार्य वरना होगा ये नुकसान
देखें लाल रंग बनाने का तरीका
होली में लाल रंग बेहद खास होता है और इस रंग को लगन शुभ माना जाता है। अगर आप नेचुरल तरीके से होली के मौके पर लाल रंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले लाल गुलाब की पंखुड़ियां लेकर आएं और उन्हें धूप में सूखा लें। जब यह अच्छे से सूख जाएं तो इन्हें पीसकर पाउडर बनाएं। फिर आप इसे होली पर लाल रंग का तरह उपयोग कर सकते हैं। इससे स्किन को कोई दिक्कत नहीं होगी और खूशबू भी बहुत अच्छी आएगी।
यह पढ़ें: Rangbhari Ekadashi 2023: इस रंगभरी एकादशी पर बन रहे है बेहद शुभ योग, जानें महत्व और उपाय
देखें पीला रंग बनाने का तरीका
होली रंगों का त्योहार है और इस दिन व्यक्ति हर रंग में डूब जाते हैं. अगर आप होली पर प्राकृतिक तरीके से पीला रंग बनाना चाहते हैं तो इसमें हल्दी का उपयोग करना होगा। पीले रंग का गुलाल बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी में 2 या 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिक्स करें। बस फिर तैयार है आपका पीले रंग का गुलाल।
हरा रंग बनाने का तरीका
हरा रंग बनाने के लिए आपको मेहंदी और धनिया के पत्तों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए पहले मेहंदी व धनिया के पत्तों को अच्छे से सूखाकर पीस लें। इसके बाद इसमें थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर दें। बस चुटकियों में तैयार हो जाएगा हरे रंग का गुलाल।