Hajj 2023: हज यात्रा पर जाने के लिए भरना होगा ये जरूरी है फॉर्म, जानिए कैसे करें आवेदन?
- By Sheena --
- Sunday, 12 Feb, 2023
Know how to Fill this online form before go to Hajj Yatra.
Hajj Committee: सेंकडो लोग हर साल हज यात्रा करने जाते है जिनके लिए उन्हें इसके काफी इंतज़ार भी करना पड़ता है। मुसमानो के लिए हज यात्रा करना उतना ही खास है जैसे हिंदुअ के लिए गंगा नहाना। अब हज यात्रा के लिए कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2023 पर जाने वाले आज़मीन के लिए 10 फरवरी को आवेदन करने का ऐलान कर दिया। जो भी आज़मीन हज यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें अब हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फार्म अप्लाई करना होगा।और इसके लिए दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 दी गई है।
कैसे करना होगा अप्लाई
सबसे पहले आपको आज़मीन के पासपोर्ट का पहला और आख़िरी पेज ऑनलाइन हज कमेटी के वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस दौरान वैलिडिटी का भी ध्यान रखना होगा। आज़मीने हज के लिए इस बार तादाद बढ़ जाएगी क्योंकि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार सभी कोटे ख़त्म कर दिए हैं। इसके साथ ही बतादें कि आवेदन करने वालो को स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगी होनी चाहिए। आवेदक को पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज, सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कवर हेड के रद्द किए गए चेक की कॉपी और पते के प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी। हज यात्रा नीति 2023 के तहत हजयात्रियों की हर तरह से सुविधा के लिए देश भर में 25 पाइंट स्थापित किए जाएंगे। इस वर्ष 70 वर्ष से अधिक आयु के हजयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी।