Know Here The Best Way To Eat Watermelon

Best Way To Eat Watermelon : खाना ही है तो कुछ अच्छे तरीके से तरबूज़ खाओ भाई, स्वाद में लगेगा और यम्मी 

Best Way To Eat Watermelon

Know Here The Best Way To Eat Watermelon

Best Way To Eat Watermelon : वैसे तो बहुत से फल गर्मी के मौसम में बड़े शौंक से खाएं जाते है जो शरीर के लिए बहुत अच्छे होते है और शरीर को लूं लगने से भी बचाते है और पानी की कमी को सही रखते है। तरबूज भी उन्ही फलो में से एक है जिसमे भरपूर मात्रा में पानी होता है। लोग तरबूज़ को कई तरीको से खाते है, लेकिन तरबूज खाने में एक परेशानी है। इसे खाने में लोग बहुत आलस करते हैं, क्योंकि हर बाइट में बीज मुंह में आते हैं। ज्यादातर लोग इसके बीज के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप आसानी से एक नए तरीके से तरबूज खाएंगे जिससे मुंह में बार-बार बीज भी नहीं आएंगे और खाने में काफी स्वादिष्ट भी लगेंगे। आइए जानते हैं तरबूज खाने के इस नए ट्रिक के बारे में।

 

Men Get Periods Too : तो क्या ये बात सच है! पुरुषों को भी होते है पीरियड्स ? जाने इस ख़बर में 

Health benefits of watermelon: 10 reasons to eat more watermelon this  summer | India.com

तरबूज कैसे खा सकते है ? (Way To Eat Watermelon)
1. एक तरबूज लें इसे अच्छे से बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।
2. काटने के बाद इसके पल्प को चाकू (चाकू की धार कैसे तेज करें) या चम्मच की मदद से निकालकर मिक्सर जार में डालें।
3. बीज निकलने की टेंशन न लें इसे बाद में निकालेंगे।
4. एक छोटे से पैन ले इसमें 4 चम्मच पानी, दो से तीन चम्मच चीनी, तीन से चार बूंद नींबू का रस और एक चुटकी नींबू के छिलके को पीसकर डालें।

Watermelon is a summertime staple. But what's hidden behind the sweetness?  | American Heart Association
5. चीनी के पिघलने तक इसे गर्म करें और मिक्सर जार में रखे तरबूज में डालें।
6. अब इसे अच्छे से ग्राइंड कर लें।
7. तरबूज को ग्राइंड करने के बाद छलनी से छान कर इसकी इम्पुरिटी और बीज को अलग कर लें।
8. अब फ्रेश जूस को एक बर्तन में रखें और ऊपर से क्लिंग फॉइल या एल्युमिनियम फॉइल लपेटकर ढक्कन लगाएं।
9. अब इसे फ्रिज में बर्फ जमने के लिए चार से पांच घंटे के लिए रखें।
10. जब बर्फ जम जाए तो इसे बाहर निकाल कर किसी भारी चीज से बर्फ को तोड़कर मिक्सर जार में डालें।
11. तरबूज के जूस से बने बर्फ (बर्फ गोला कैसे बनाएं) को पीसने के बाद सर्व करें।
12. बच्चों से लेकर बड़ों को तरबूज खाने का ये तरीका खूब पसंद आएगा।

Honey And Turmeric Water Benefits : बहुत फायदेमंद है हल्दी और शहद हमारे शरीर के लिए, देखें कैसे इसका सेवन है हमारे लिए उपयोगी ?