Know everything about doorstep banking benefits for senior citizens

Doorstep Banking: सीनियर सिटिज़न को नहीं जाना पड़ेगा बैंक, अब घर बैठे होगा आपका काम

Doorstep banking Service

Know everything about doorstep banking benefits for senior citizens

Doorstep Banking: बुजुर्ग या दिव्यांग लोगों को अक्सर बैंक से जुड़े कामकाज करते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके लिए डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होती है। कुछ बैंक अपने सभी कस्टमर्स को ये सेवाएं प्रदान करते हैं। इन सेवाओं में नकद वितरण, चेक जमा और नकद निकासी के लिए वित्तीय लेनदेन शामिल हैं।

क्या होती है डोर स्टेप बैंकिंग
डोरस्टेप का मतलब है की आप घर बैठे ही बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें ग्राहक आसानी से बेसिक बैंकिंग सेवाओं जैसे की चेक ड्रॉप या चेक कलेक्शन और कैश जमा करना या निकालना जैसी सेवाओं का लाभ अपने घर से ही उठा सकते हैं। मतलब की उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। यहां तक कि आप घर बैठे बैठे एफडी खाता भी खुलवा सकते हैं। 

Doorstep Banking Services Market Challenges and Opportunities

कौन से बैंक ये सुविधाएं देते हैं?
इस समय कई बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप सर्विस दे रहे हैं। इनमें स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। हालांकि बैंक इन सेवाओं के लिए शुल्क भी लेते हैं।

All you wanted to know about doorstep banking services - The Hindu  BusinessLine

ऐसे करें सर्विस के लिए रिक्वेस्ट
बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के लिए आप बैंकों के कस्टमर केयर से बात करके या बैंकों की वेबसाइट पर जाकर दिए निर्देशों का पालन करके डोर-स्टेप डिलीवरी की फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में  कई बैंकों ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए भी ये सर्विस मुहैया कराई थी। 

doorstep banking: SBI vs PNB vs HDFC Bank vs Kotak Mahindra Bank: Charges  for doorstep banking - The Economic Times

कितना देना होगा चार्ज?
डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के लिए बैंकों में चार्ज अलग-अलग होता है। जैसे HDFC बैंक कैश पिकअप और डिलीवरी के लिए 200 रुपये और टैक्स का चार्ज ले रहा है। हालांकि एचडीएफसी बैंक फिलहाल ये सर्विसेज सिर्फ सीनियर सिटीजंस को ही दे रहा है। बैंक कम से कम 5 हजार रुपये और अधिकतम 25 हजार रुपये की कैश डिलीवरी करता है। वहीं ये बैंक बाकी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शनल सर्विस के लिए 100 रुपये और टैक्स के चार्ज के साथ डोर-स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी दे रहा है।

Door Step Banking services provided by public sector banks, know how to  avail | Door Step Banking: अब ब्रांच जाने की जरूरत नहीं! बैंक खुद आएगा आपके  घर, ऐसे निपटाएं काम |