केएल राहुल ने आइपीएल मैच में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सचिन और सहवाग को छोड़ा पीछे... देखें
केएल राहुल ने आइपीएल मैच में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सचिन और सहवाग को छोड़ा पीछे... देखें
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी करने उतरे केएल राहुल का धमाकेदार खेल जारी है। शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने दमदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। अपने 100वें आइपीएल मैच में उन्होंने सेंचुरी जमाते हुए टूर्नामेंट का इतिहास बदल दिया। कप्तान की इस दमदार पारी की बदौलत लखनऊ ने 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान राहुल ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। आइपीएल सीजन 15 में शतक जमाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने। पहला शतक राजस्थान के जोस बटलर ने मुंबई के खिलाफ ही लगाया था। आइपीएल इतिहास में ये राहुल का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2019 और 2020 में शतकीय पारी खेली थी।
राहुल ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें उनके 3 चौके और 3 छक्के लगाए। पिछली 10 पारियों में मुंबई के खिलाफ उनके बल्ले से निकली यह सातवीं पचास रन से उपर की पारी रही। राहुल का बल्ला यहीं नही थमा और 56 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के जमाते हुए शतक जमाया। उन्होंने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली और नाबाद लौटे।
राहुल ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन और सहवाग का रिकार्ड
100वें आइपीएल मुकाबले में शतक जमाने वाले आइपीएल इतिहास में राहुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक किसी भी खिलाड़ी ने यह कमाल नहीं किया था। अपने 100वें आइपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर राहुल ने डु प्लेसिस का रिकार्ड तोड़ा। 100वें मैच में सबसे बड़ा स्कोर 87 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस के नाम दर्ज था। बतौर कप्तान राहुल के अब दो शतक हो गए हैं और वह ऐसा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए हैं। दोनों के नाम एक-एक शतक थे।