IPL 2023: लगातार पांच छ्क्के मारने वाले KKR के Rinku Singh ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस मामले में Dhoni से भी आगे
KKR Rinku Singh
हैदराबाद: KKR Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे आतिशी बल्लेबाज नीतीश राणा का बल्ला जमकर रन उगल रहे है। गुरुवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके घर पर 35 गेंद में 46 रन की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वो केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
हैदराबाद के खिलाफ खेली 46 रन की पारी (Played an inning of 46 runs against Hyderabad)
रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने अपना दम दिखाया और 46 रन की पारी खेलकर अपनी काबीलियत साबित की। इस पारी के दौरान ही रिंकू आईपीएल 2023 में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नॉन-ओपनर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केकेआर के ही धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को पीछे छोड़ा
52.67 के औसत से बनाए हैं 316 रन (Scored 316 runs at an average of 52.67)
25 वर्षीय रिंकू सिंह की पहचान एक आतिशी बल्लेबाज की है। लेकिन उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीजन में 4, 46, 48*, 58*,18,6,53*, 18*, 19 और 46 रन की पारियां खेली है। सीजन में वो 10 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 52.67 के औसत और 148.36 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बना चुके हैं।
मध्यक्रम में है कोलकाता और मुंबई का दबदबा (Kolkata and Mumbai dominate in the middle order)
मध्यक्रम में सबसे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रिंकू सिंह(316) पहले, वेंकटेश अय्यर(303) दूसरे, नीतीश राणा(275) तीसरे, तिलक वर्मा(274) चौथे, सूर्यकुमार यादव(267) पांचवें, कैमरन ग्रीन(266) छठे और शिवम दुबे(264) सातवें पायदान पर हैं। इस सूची में केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों का दबदबा नजर आ रहा है। सात खिलाड़ियों में केवल एक इन दो टीमों से बाहर का है। वो खिलाड़ी है शिवम दुबे जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
यह पढ़ें:
हार्दिक पांड्या ने अपने ऊपर ली हार का जिम्मेदारी, कहा- मुझे मैच खत्म करना चाहिए था
क्या नॉट आउट थे यशस्वी जायसवाल? MI Vs RR मैच में नो बॉल को लेकर ट्विटर पर भिड़े फैंस