एक ओवर में 6 चौका खाने वाले खिलाड़ी पर KKR ने खर्च किए 7.25 करोड़, जानिए ऐसी क्या है खासियत
एक ओवर में 6 चौका खाने वाले खिलाड़ी पर KKR ने खर्च किए 7.25 करोड़, जानिए ऐसी क्या है खासियत
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की मेगा नीलामी (mega auction) में पहले दिन अनकैप्ड खिलाड़ियों (uncapped players) की मांग काफी ज्यादा थी और फ्रेंचाइजी (Franchisee) ने उन पर जमकर पैसा खर्च किया. इसी कड़ी में अनकैप्ड ऑलराउंडर (uncapped all-rounder) राहुल तेवतिया (Rahul Teotia) पर भी पैसे बरसाए गए और महज 40 लाख बेस प्राइस वाले तेवतिया को कई गुना ज्यादा मिला.
आईपीएल की नई टीम गुजरात ने पिछले सीजन में राजस्थान का हिस्सा रहे राहुल तेवतिया पर जमकर बोली लगाई और उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा। राहुल तेवतिया नीचे के क्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी हरफनमौला क्षमता को देखते हुए गुजरात ने उन पर काफी पैसा खर्च किया।
अनकैप्ड ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल शिवम मावी को भी अच्छा पैसा मिला और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाले मावी को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये खर्च कर शामिल किया। लखनऊ ने भी मावी को खरीदने पर जोर दिया था, लेकिन आखिरकार दांव केकेआर के हाथ में ही रह गया। इसके अलावा दिल्ली की टीम ने 1.10 करोड़ देकर कमलेश नागरकोटी को अपनी टीम में शामिल किया. कमलेश नगरकोटी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।
शाहरुख खान की भी काफी बोली लगी और उन्हें पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। शाहरुख खान पहले भी पंजाब टीम का हिस्सा थे और इस बार उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। वहीं, ऑलराउंडर हरप्रीत बराड़ को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। वहीं आरसीबी ने 2.40 करोड़ देकर शाहबाज अहमद को अपनी टीम में लिया. शाहबाज अहमद का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था।