चंडीगढ़- मनाली NH से सीधा जुड़ा किरतपुर- नैरचौक फोरलेन, AIIMS बिलासपुर भी हुआ नजदीक
- By Arun --
- Wednesday, 07 Jun, 2023
Kiratpur-Nairchowk fourlane directly connected to Chandigarh-Manali NH, AIIMS Bilaspur also close
बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन को सीधे पुराने चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे से जोड़ दिया गया है। इस हाइवे पर कोठीपुरा से फोरलेन के मंडी भराड़ी पुल तक बनाए गए संपर्क मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है।
AIIMS बिलासपुर भी हुआ नजदीक
फोरलेन के पुराने नेशनल हाईवे से जुड़ने से शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वाले वाहनों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही AIIMS बिलासपुर भी संपर्क मार्ग शुरू होने से फोरलेन से नजदीक हो गया है। शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वाले वाहन कोठीपुरा से इस संपर्क मार्ग से सीधा फोरलेन पर पहुंच सकेंगे।शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वाले वाहन कोठीपुरा से इस संपर्क मार्ग से सीधा फोरलेन पर पहुंच सकेंगे। इन जिलों को जाने वाले वाहनों को अब बिलासपुर शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा। वाहन कोठीपुरा से फोरलेन पर होकर सीधे भगेड़ पहुंचेंगे। इससे करीब आधा घंटा समय और तेल की बचत भी होगी।
मंडी भराड़ी से 10 मिनट की दूरी पर होगा AIIMS
अब फोरलेन के मंडी भराड़ी पुल से एम्स पहुंचने के लिए मात्र 10 मिनट का समय लगेगा, जिसे पहले आधा घंटा लग जाता था। फोरलेन पर दुर्घटना जैसी आपात स्थित में यह संपर्क मार्ग एम्स पहुंचने के लिए कारगर सिद्ध होगा। वहीं, बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता और श्री नयनादेवी जी उपमंडल के लोगों को भी इसका लाभ होगा। इन तीनों उपमंडलों के लोग किसी भी जगह से मात्र एक घंटे से कम समय में एम्स पहुंच सकेंगे। बता दें कि यह संपर्क मार्ग काफी समय पहले बन तैयार हो गया था, लेकिन मंडी भराड़ी के पास ही इस संपर्क पर भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन बीच में आ गई। मंडी भराड़ी में रेलवे टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी टनल के ऊपर संपर्क मार्ग पर फ्लाईओवर बनाया गया है, जिसके नीचे से रेल गुजरेगी।