Haryana से किरण चौधरी होगी BJP की राज्यसभा उम्मीदवार, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Haryana से किरण चौधरी होगी BJP की राज्यसभा उम्मीदवार, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Haryana RajyaSabha by Election 2024

Haryana RajyaSabha by Election 2024

पंचकूला। Haryana RajyaSabha by Election 2024: हरियाणा में तीन सितंबर को होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव (Haryana RajyaSabha by Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

विधायक दल की बैठक ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई है। दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा समय में रोहतक से सांसद है। उनके सांसद बन जाने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई। जिस पर अब चुनाव होना है।

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम भी चर्चा में था

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कारण यहां से किसी बाहरी नेता को राज्यसभा में भेजने का रिस्क नहीं लेना चाहती थी।

भाजपा ने सैद्धांतिक फैसला किया था कि हरियाणा के किसी नेता अथवा कार्यकर्ता को ही राज्यसभा में भेजा जाएगा। जाट नेताओं में पूर्व मंत्री किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी का नाम चर्चा में था। जबकि गैर-जाट नेताओं में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम भी चर्चा में था।

आठ राज्यों में होंगे चुनाव

बता दें कि आगामी उप राज्यसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। देश के आठ राज्यों में उपराज्यसभा चुनाव होना है। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, असम , बिहार, मध्यप्रदेश शामिल हैं। 

एक अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव

वहीं, प्रदेश में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखें तो इस बार कड़ी टक्कर भाजपा और हरियाणा के बीच होगी। वहीं, स्थानीय पार्टियों में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। एक अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि चार अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।