Kiran Chaudhary elected unopposed as Rajya Sabha MP from Haryana

किरण चौधरी हरियाणा से निर्विरोध चुनी गई राज्यसभा सांसद, राज्यसभा में हरियाणा से भाजपा के हुए पांच सांसद

Kiran Chaudhary elected unopposed as Rajya Sabha MP from Haryana

Kiran Chaudhary elected unopposed as Rajya Sabha MP from Haryana

Kiran Chaudhary elected unopposed as Rajya Sabha MP from Haryana- चंडीगढ़। कांगे्रस छोडक़र भाजपा में आई किरण चौधरी हरियाणा से निविर्रोध राज्य सभा की सांसद बन गई हैं। मंगलवार को चुनाव अधिकारी साकेत कुमार ने उन्हें राज्य सभा सदस्य का प्रमाण पत्र जारी किया।

किरण चौधरी को भाजपा ने 20 अगस्त को भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद 21 अगस्त को उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों की ओर से कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया, इस कारण से किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाने का रास्ता बन गया।

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। यह समय पूरा होने के बाद किरण चौधरी को राज्य सभा के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके बाद अब यहां चुनाव नहीं होंगे।

राज्य सभा की यह सीट कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा में जाने के बाद रिक्त हुई थी। किरण चौधरी से पहले हरियाणा से भाजपा के राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सुभाष बराला तथा रामचंद्र जांगड़ा हैं। कार्तिकेय शर्मा भाजपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुने गए थे। अब किरण चौधरी के राज्य सभा में जाने से वहां भाजपा सांसदों की संख्या पांच हो गई है। किरण चौधरी का यह कार्यकाल अप्रैल 2026 तक रहेगा। राज्यसभा में निर्वाचित होने पर किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा उन्हें समर्थन करने वाले जेजेपी तथा हरियाणा लोकहित पार्टी विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा के मुद्दों की पूरी तरह से जानकारी है। वह हरियाणा के मुद्दों को राज्यसभा में उठाएंगी।