पत्रकार पर कातिलाना हमला करने वाला गिरफ्तार
पत्रकार पर कातिलाना हमला करने वाला गिरफ्तार
- वारदात में इस्तेमाल की गई हरियाणा नंबर एक्टिवा भी बरामद
अर्थ प्रकाश / मनिंदर मनौली
जीरकपुर । बीती 4 मई को एक निजी अखबार के चीफ सब एडिटर अलोक वर्मा पर हुए कातिलाना हमला कर लूट की घटना हुई थी, जिसमें जीरकपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गूगन गर्ग उर्फ गगन निवासी मकान नंबर -12 शटरिंग मार्केट गुरुद्वारा बाउली साहिब ढकोली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की हरियाणा नंबर एक्टिवा व छीनी गई रकम में से 350 रुपये भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ जीरकपुर थाने में आईपीसी की धारा 379बी, 323, 341व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसएचओ जीरकपुर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि सहायक थानेदार निर्मल सिंह की टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इस मामले को हल किया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के दूसरे साथी की भी पहचान कर ली गई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गगन अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पहले भी थाना ढकौली में मामला दर्ज है और वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है।
जिक्रयोग है कि 3-4 मई की रात करीब 2:40 पर पत्रकार आलोक वर्मा जब ड्यूटी से घर जा रहा था, तो गंगा नर्सरी के नजदीक पीछे से आए एक्टिवा सवार दो युवकों ने उस पर तेजधार हथियार से कातिलाना हमला कर दिया था। आरोपी आलोक वर्मा से उसका मोबाइल फोन, पर्स में पड़े करीब हजार रुपए व कुछ डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।