हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, 3 घायल
हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, 3 घायल
-हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर नरवाना रेलवे पुल पर हुआ हादसा
अनिल कुमार, नरवाना (जींद), 7 नवंबर।
हिसार चंडीगढ़ पर रेलवे पुल के ऊपर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 3 घायल व 2 मृतक एक कार में सवार थे। अल सुबह करीब चार बजे उनकी कार की अज्ञात परिस्थितियों से एक ट्रेक्टर -ट्रॉली से भिड़ंत हुई। हादसे के घायलों को रात के समय ही अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्राइबर कार नंबर एचआर86ए-5207 चंडीगढ़ की तरफ से हिसार की तरफ जा रही थी। अल सुबह हुए इस हादसे में बताया जा रहा है कि कार ने आगे जा रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली को टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना रात को ही शहर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने सभी घयलिन व मृतकों को किसी तरह लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची।
हादसे में सवार सोनू पुत्र राजपाल ( 24) वासी मिर्चपुर- जिला हिसार, दीपक पुत्र ओम प्रकाश वासी भैणी नारनौंद-हिसार व ट्रेक्टर ट्राली में सवार सोनू पुत्र अब्दुल कयूम की मौके पर ही मौत हो गई। किस्मत पुत्र बलवान वासी सुलहेङा-जींद,साहिल पुत्र गुरमेल वासी जांडली, सोनू पुत्र शीशपाल वासी राजथल-हिसार घायल हो गए। सभी को नरवाना के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां आए किस्मत व साहिल को उनकी हालत को देखते हुए अग्रोहा पीजीआई रेफर कर दिया गया। सोनू का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस कार्यवाही कर रही है।
-हिसार में ले रहे थे कोचिंग, मनाली गए थे घूमने-
सभी दोस्त हिसार के एक निजी सेंटर में एचसीएस की कोचिंग ले रहे थे। घायल सोनू ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हिसार के जवाहर नगर की पीजी में रहे है। वे सभी पांच दोस्त वीरेंदर उर्फ सोनू की 7 सीटर कार में हिसार से 5 नवंबर को मनाली घूमने गए थे। एक दिन मनाली घूमने के बाद वे शनिवार रात वापिस लौट रहे थे कि बीच रास्ते यह हादसा हो गया। वह कार की सबसे पिछ्ली सीट पर सो रहा था।
जांच अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि नरवाना हिसार चंडीगढ़ पुल पर एक गाड़ी ओर ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट हुआ है । जिसमें कुल 3 लोगों की मौत हो गई है वही हादसे में 2 घायलों को अग्रोहा रेफर किया गया है व 1 का इलाज नरवाना के नागरिक हस्पताल में चल रहा है। ये 5 दोस्त शिमला घूमने के लिए गए हुए थे ये कल शाम को लगभग 4-5 बजे वापस आ रहे थे तो गाड़ी आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई । इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है