10 मिनट तड़पती रही... तकिए से मुंह दबाकर मार डाला, अस्पताल में लाश छोड़कर भाग रहा था पति फिर
Wife Murdered in Meerut
मेरठ। Wife Murdered in Meerut: सरधना कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं, परिजनों को गुमराह करने को आरोपी पति व ससुराल वालों ने मायके में महिला की तबीयत खराब होने की सूचना दी।
आरोपी पक्ष विवाहिता को मेरठ के निजी अस्पताल ले गए। इसी दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसे सुन मृतक का आरोपी पति भागने लगा। तभी अस्पताल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।
उधर, कंट्रोल रूम की सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी व उसके परिजनों को हिरासत में लेकर सरधना पुलिस को सूचना दे दी।
यह है पूरा मामला
मेरठ के नूरनगर निवासी इरफान ने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व 22 वर्षीय बेटी शाहिन का निकाह सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी निसात आलम पुत्र वजरुद्दीन के साथ किया था।
निकाह के एक सप्ताह बाद ही आरोपी ससुरालियों ने नवविवाहिता को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि शनिवार सुबह आरोपी निसात आलम ने अपनी मां-बहन व पिता के साथ मिलकर शाहिन से मारपीट की। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
उधर, परिजनों ने शाहिन के परिवार को गुमराह करने के लिए तबीयत बिगड़ने की जानकारी देकर उपचार को लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित जौहर अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही।
मौत की सूचना पर भागने लगा पति
मृतक के पिता इरफान ने बताया कि आरोपी जब शाहिन को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और गले पर दबाव का निशान होना बताया। इतना सुनते ही आरोपी निसात मौके से भागने लगा। तभी चिकित्सकों ने उसे पकड़ लिया और लोहियानगर थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी व उसके परिजन को हिरासत में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन ने पति सहित कई ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को मर्चरी भेज दिया है। वहीं, देर शाम परिजन ने मृतका के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
पुलिस ने सख्ती से पूछा तो आरोपी ने जुर्म कबूला
सरधना थाने में मृतका के पिता इरफान ने बताया कि जब लोहियानगर पुलिस ने आरोपियों काे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर आरोपी निसात आलम ने जुर्म कबूल कर लिया।
बताया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पहले उन्होंने गुमराह किया। इसके बाद उनके पहुंचते ही आरोपियों का वहां से रफूचक्कर होने की योजना थी, लेकिन चिकित्सक की बात सुनते ही आरोपी भागने लगा, इस पर शक हो गया था।
पिता बोला, अभी तो बेटी के हाथों की सही तरीके से भी नहीं छूटी थी मेहंदी
इरफान ने बताया कि दो माह ही निकाह को हुए थे। उनकी बेटी की सही तरीके से हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, लेकिन आरोपियों ने दहेज के लालच में उनकी बेटी को मार दिया।
उन्होंने बताया कि जानकारी पर आरोपियों को समझाने का प्रयास किया था। साथ ही थोड़ा सा समय भी मांगा था, लेकिन आरोपी समझे नहीं और फूल सी बच्ची को मार दिया।