बल्लभगढ़ में खाटू श्याम का छठा फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया

बल्लभगढ़ में खाटू श्याम का छठा फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया

Khatu Shyam's sixth Falgun Festival was Celebrated

Khatu Shyam's sixth Falgun Festival was Celebrated

-आयोजन श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया 
- नंदू भैया,गौरी साक्षी सहित कई अन्य भजन गायकों ने श्रृद्धालुओं को किया मंत्र मुग्ध
-अग्रवाल कॉलेज में आयोजित महोत्सव में हजारों लोग पहुंचे

 बल्लभगढ़। दयाराम वशिष्ठ: Khatu Shyam's sixth Falgun Festival was Celebrated: अग्रवाल कॉलेज परिसर में शनिवार की रात श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा खाटू श्याम का छठा फाल्गुन महोत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसकी ज्योति प्रचंड भाजपा नेता अजय गौड़, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने की। इस मौके पर एक ही परिवार के तीन पार्षद दीपक यादव, रश्मि दीपक यादव, पवन यादव व उनके पिता एवं पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान भगवान दास गोयल सहित अनेकों राजनेता व सामाजिक लोग मौजूद रहे।

इस दौरान संस्था के चेयरमैन श्याम सुदंर गोयल, प्रधान बृजभूषण गोयल, संयोजक प्रदीप गुप्ता सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों व भजन गायकों का पटका व माला पहनाकर सम्मान किया। महोत्सव श्याम भैया,श्री श्याम हवेली ग्वालियर वाले व राहुल शर्मा ,श्री दरबार फरीदाबाद वालो के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। आयोजन में बाबा का भव्य दरबार आलौकिक श्रृंगार के साथ और अखण्ड ज्योति ने सभी को अपना आर्शीवाद दिया। इस दौरान ड्रोम हेलीकाप्टर से सभी भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई।

इस दौरान मंच संचालन दिल्ली के सुशील गौतम ने किया। इस मौके पर भजन गायक नंदकिशोर शर्मा नंदू भैया ने श्याम बाबा की शान में एक से बढ़कर एक भजन की शानदार प्रस्तुति की। उन्होंने खाटू के श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दो,तुम हो श्याम मेरे सांवरे-मैं हू श्याम तेरा बाबरा, जिसकी अंगुली पर चलता हैं संसार है, वो हैं मेरा खाटू श्याम बाबा धनी मेरा यार है। जब से देख तुमने जाने क्या हो गया-खाटू श्याम बाबा मैं तेरा हो गया आदि भजनों प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। इसी मौके पर भजन गायक गौरी साक्षी, मनीष गर्ग, मनीष श्याम लाडला व नितिन श्याम दीवाना ने अपने-अपने शानदार भजनों से महोत्सव में आए हजारों श्याम प्रेमियों को दरबार में नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया।