Kharmas starts from 16th December
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

16 दिसंबर से खरमास शुरू, 15 जनवरी तक न करें ये शुभ काम

Kharmas10

Kharmas starts from 16th December

हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व बताया गया है। इसे मलमास भी कहा जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है क्योंकि खरमास की अवधि को अशुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल खरमास 16 दिसंबर, 2023 को शुरू होगा और यह 15 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा। पंडित चंद्रशेखर मलतारे से जानते हैं कि खरमास में कौन-कौन से शुभ कार्य नहीं किए जा सकते हैं।

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश
हिंदू ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। धनु राशि में जब तक सूर्य देव विराजमान रहते हैं, इसी अवधि को खरमास कहा जाता है और इस दौरान शुभ कार्य जैसे विवाह, सगाई समारोह, नया घर या वाहन खरीदने, मुंडन समारोह आदि नहीं किए जाते हैं।

जानें क्या है खरमास का धार्मिक महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास की अवधि करीब एक माह की होती है, जिसे कुछ कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है। खरमास का संबंध धनु संक्रांति से होता है। जब सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति पर्व के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

खरमास में करें ये काम
* रोज सुबह उठकर सूर्यदेव की आराधना करें और सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए।

* खरमास में जप, तप, दान का विशेष महत्व है। इससे सभी कष्ट दूर होते हैं।

* खरमास में गाय, गुरु, ब्राह्मण की सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

* खरमास में किसी पवित्र तीर्थ स्थान की यात्रा करना चाहिए।

यह पढ़ें:

11 December 2023 Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

किस देवी-देवता के सामने कौन सा दीपक जलाना होता है शुभ, देखें नियम व महत्व